प्रयागराज

शाही स्नान से पहले 20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, रोजाना 2 करोड़ लोग पहुंचेंगे महाकुंभ

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में प्रतिदिन करीब 2 करोड़ को लोगों के पहुंचने का अनुमान है। मेला प्रशासन के मुताबिक, मौनी अमावस्या के दिन करीब 8 से 10 लाख लोग संगम पहुंच सकते हैं।

प्रयागराजJan 12, 2025 / 12:00 pm

Sanjana Singh

mahakumbh

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले का पहला अमृत (शाही) स्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर होगा, जबकि दूसरा अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर होगा। पहले शाही स्नान की तैयारियों में मेला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, और शनिवार को भी उनका आगमन देर रात तक जारी रहा।

स्नान के लिए 10 किलोमीटर लंबा घाट तैयार

पहले स्नान से पहले, मेला प्रशासन ने स्नान के लिए 10.5 किलोमीटर लंबा घाट तैयार किया है। अखाड़ों के संगम में प्रवेश के लिए दो विशेष रास्ते बनाए गए हैं। त्रिवेणी पांटून पुल के एक हिस्से से सभी 13 अखाड़े क्रमवार प्रवेश करेंगे। नागा साधु बैरिकेडिंग के बीच से संगम तक पहुंचेंगे, जबकि उनके वापसी के लिए अलग मार्ग निर्धारित किया गया है। प्रशासन के लिए एक और मार्ग होगा, और आपातकालीन स्थितियों के लिए भी एक रास्ता अलग रखा गया है।

एक दिन पहले ही 20 लाख ने लगाई पुण्य की डुबकी

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, स्नान पर्व शुरू होने से एक दिन पहले ही लाखों श्रद्धालु मेला क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। मेला प्रशासन का दावा है कि शनिवार शाम तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। महाकुंभ के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुसंगत हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

12000 संन्यासी बनेंगे नागा साधु, जानें क्या है 3 दिन के तप का रहस्य 

हर दिन दो करोड़ के आगमन का अनुमान

मेला प्रशासन का अनुमान है कि महाकुंभ के सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर हर दिन दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु आएंगे। पौष पूर्णिमा पर इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद जताई गई है, जबकि मकर संक्रांति पर यह संख्या और भी बढ़ सकती है। मौनी अमावस्या पर तो आठ से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। इन प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पुष्प वर्षा की व्यवस्था भी की गई है।
यहां देखें संगम घाट की तस्वीरें….

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / शाही स्नान से पहले 20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, रोजाना 2 करोड़ लोग पहुंचेंगे महाकुंभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.