यहां के मालिक मनवीर गोदरा बताते हैं कि आप यहां बैठ कर पूरे कुंभ का नजारा देख सकते हैं। मनवीर गोदरा बताते हैं कि उनकी योजना कुछ और धार्मिक स्थानों जैसे काशी,मथुरा और अयोध्या में भी इस रेस्टोरेंट को स्थापित करने की है।
भोजन के बाद प्रसन्न हो रहे श्रद्धालु
यहां पर भोजन करने आई बेंगलौर की हर्षिता ने बताया कि यहां पर पूरी तरह शुद्ध भोजन मिल रहा जो इतनी भीड़ में मिलना मुश्किल है। यहां सब कुछ शुद्ध और सात्विक है। यहां का स्वाद इतना अच्छा है जिसकी उम्मीद ही नहीं थी। कम पैसे में यहां बहुत अच्छा भोजन दिया जा रहा है।