प्रयागराज

माघ मेले में हो रही थी धर्म परिवर्तन की कोशिश, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

माघ मेले में धर्मांतरण की कोशिश का मामले सामने आया है। पुलिस ने एक मौलाना समेत 3 को अरेस्ट किया है।

प्रयागराजJan 18, 2023 / 10:51 am

Priyanka Dagar

प्रयागराज में गंगा- यमुना के संगम पर माघ मेला चल रहा है। इस मेले में कुछ लोगों को धर्मांतरण कराने की कोेशिश में पकड़ा गया है। मौलाना महमूद हसन गाजी समेत 3 को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने माघ मेले में एक स्टॉल लगाई थी। इसमें यह इस्लाम अपनाने के फायदें बताने वाली किताबें बांट रहे थे।
माघ मेले में आएं लोगों ने मौलाना महमूद की शिकायत पुलिस से की थी। बीजेपी MLC निर्मला पासवान ने भी मामले को उठाया। इसके बाद पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
https://youtu.be/OZDSyfdNpv8
हिंदू पुस्तकों में श्लोक को गलत तरीक से लिखकर बेच रहा था मौलाना: पुलिस
SP क्राइम सतीश कुमार ने बताया, “इनके पास से 204 संदिग्ध जाली धार्मिक किताबे मिली हैं। जो माघ मेले में बेची जा रही थीं। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी मौलाना महमूद हसन गाजी ने ही ये किताबें छपवाई हैं। जिन किताबों में हिंदू धर्म श्लोक की गलत व्याख्या की गई थी। महमूद इन किताबों को हिंदू धार्मिक जगहों और मेलों में बेचने का काम करता था। जिसको पढ़कर लोग इस्लाम से जुड़ सकें।”
पुलिस के मुताबिक, “पूछताछ में महमूद ने कहा कि वो कोई गुनाह नहीं कर रहा था और उसको इस सबके लिए मुझे कोई पछतावा नहीं हैं। उसने कहा कि वो एक मौलाना है और उसे जो आइडिया आया वो काम उसने किया।”
अबू धाबी से जुड़े हैं तार
सतीश कुमार ने आगे बताया, “इन लोगों के तार अबू धाबी से जुड़े हैं। माघ मेले में जिन व्यक्तियों को ये दोनों मोहम्मद मोनिश और समीर पुस्तक बेचते थे। उन व्यक्तियों के नाम, पता और मोबाइल नंबर एक डायरी में नोट कर लेते थे। फिर फोटो और मोबाइल नंबर को अबू धाबी भेजते थे।”
हिंदू से मुस्लिम धर्म अपना चुके हैं दो आरोपी
SP क्राइम ने बताया, “इनमें से पकड़े गए दो आरोपी कभी हिंदू थे। बाद में उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। इनका टारगेट हिंदू धर्म स्थल और मेलों में जाकर धार्मिक किताबे बांटते थे। ये करीब दो सालों से ऐसा कर रहे थे। इन सभी के खिलाफ दारागंज थाने में IPC की विभिन्न धाराओं समेत जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विदेशों से हो रही फंडिंग पर गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी। जो लोग भी इस रैकेट में शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा”

Hindi News / Prayagraj / माघ मेले में हो रही थी धर्म परिवर्तन की कोशिश, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.