प्रयागराज

माघ मेला 2022: बसंत पंचमी स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, लगाई आस्था की डुबकी

माघ मेले के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी स्नान पर्व को लेकर संगमनगरी में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही स्नानार्थी आस्था की डुबकी लगाने के लिए मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की उपासना की जाती है। दोपहर तक मेला क्षेत्र सात लाख से अधिक श्रद्धलुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

प्रयागराजFeb 05, 2022 / 02:55 pm

Sumit Yadav

माघ मेला 2022: बसंत पंचमी स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज: देश-दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन माघ मेले के चौथा स्नान पर्व बसंत पंचमी पर्व है। जिसको लेकर संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पूजा अर्चना के बाद आज के दिन के महत्व को भी समझ रहे हैं। माघ मेले में ऋतुराज बसंत के आगमन और विद्या की देवी सरस्वती की उपासना का पर्व बसंत पंचमी आज देश भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Up Assembly Election 2022: राजा भैया से क्यों घबरा गए गुलशन भैया, लगा दिया गंभीर आरोप

इस मौके पर प्रयागराज के संगम में सरस्वती की धारा की मान्यता की वजह से देश के कोने-कोने से स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु त्रिवेणी के तट पर गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की धारा में डुबकी लगाकर विद्या की देवी सरस्वती की आराधना कर उनसे ज्ञान व सदबुद्धि की कामना कर रहे। बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज के संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही संगम की तरफ़ जाने वाला हर रास्ता श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा पड़ा हुआ है। देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती की अदृश्य धारा और गंगा-यमुना के जल में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
श्रद्धालु इस मौके पर मोक्षदायिनी गंगा और ज्ञान की देवी सरस्वती से अपनी मनोकामनाये मांग रहे हैं। बसंत पंचमी पर युवा वर्ग सरस्वती की कृपा बनी रहने और गृहस्थ सदबुद्धि की कामना कर रहे हैं। संगम पर रात से ही बसंत पंचमी का स्नान शुरू हो गया है और पूरे दिन में करीब पचास लाख श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ तमाम पंडालों में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा और आरती कर उनसे आशीर्वाद लिया जा रहा है। पुराणों के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन जहाँ परम पिता ब्रह्मा ने त्रिवेणी के इसी तट पर सृष्टि की रचना की थी तो वही ज्ञान की देवी सरस्वती भी आज ही के दिन प्रकट हुई थी। इसीलिए बसंत पंचमी पर पतित पावनी व मोक्ष दायिनी गंगा में डुबकी लगाने के साथ ही जगह-जगह सरस्वती को पूजे जाने की भी परम्परा है।
यह भी पढ़ें

Up Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जब यह कैबिनेट मंत्री बनाने लगा चाट, जाने तब क्या हुआ

प्रयागराज में बसंत पंचमी पर गंगा यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में डुबकी लगाकर सरस्वती की पूजा करने वाले को सौ गुना फल प्राप्त होता है। बसंत पंचमी के मौके पर विद्या की देवी सरस्वती के साथ ही धन की देवी लक्ष्मी और शुभ के देवता गणेश की पूजा करने से ज्ञान धन और वैभव की प्राप्ति होती है। करीब पांच लाख श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज के माघ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

Hindi News / Prayagraj / माघ मेला 2022: बसंत पंचमी स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, लगाई आस्था की डुबकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.