कोरोना नियमों पालन कराती नजर आई पुलिस माघ मेले में श्रद्धालुओं का आगमन सुबह से ही शुरू हो गया है। मकरसंक्रांति स्नान पर्व पर संगम स्नान के बाद कल्पवासियों ने बसेरा बना लिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कल्पवासी और श्रद्धलुओं ने कोरोना टेस्ट दिखाकर ही मेला में प्रवेश कराया गया बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच रिपोर्ट के साथ ही कोरोना टीकाकरण का प्रमाणपत्र देखा जा रहा है। जिन श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है, उसे मेला क्षेत्र में बने कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही मेले में जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में आने वाले स्नानार्थियों को पुलिस प्रशासन रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाने को लेकर निर्देशित कर रही है।
स्नान के लिए बनाए गए 22 घाट मकरसंक्रांति स्नान पर्व को लेकर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का आगमन सुबह से ही शुरू है। मेला क्षेत्र में कुल 22 घाट बनाएं गए हैं। घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जल पुलिस, एनडीआरएफ और डीप वाटर बेरिकेटिंग लगाई गई है। स्नानार्थी गहरे पानी में न जाए इसके लिए इंतेजमान किए गए हैं। इसके साथ ही घाटों पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें
माघ मेले का कल है पहला स्नान पर्व, इन रूटों से पहुंचे संगम मेला क्षेत्र, इन नियमों का करना होगा पालन
कोरोना पर आस्था भारी जिस तरह से कोरोना कहर जारी है वहीं माघ मेले में आस्था भारी नजर आई। श्रद्धालु पूरे आस्था भाव के साथ ही माघ मेले में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। घाटों पर बिना मास्क के भी भक्त नजर आए लेकिन पुलिस प्रशासन उनको मास्क के लिए अवेयर करती भी नजर आई। संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। यह भी पढ़ें