प्रयागराज

Atiq Ahmad Property: मरने से पहले अतीक अपने पीछे छोड़ गया इतने करोड़ की संपत्ति, जानें अथाह प्रॉपर्टी का लेखा-जोखा

Atiq Ahmad Property: अतीक अहमद की हत्या होने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर लोग यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर उसकी संपत्ति कितनी थी? और उसके साम्राज्य का क्या होगा? उसका वारिस कौन होगा?

प्रयागराजApr 17, 2023 / 05:49 pm

Aniket Gupta

अतीक अहमद

Atiq Ahmad Property: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज के मेडिकल चौराहे के पास तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी। अतीक और उसके भाई को गोली मारने वाले तीनों शूटरों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। बता दें कि इस वारदात के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल मान सिंह को मामूली चोट आई है। पूरे प्रयागराज शहर में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। अब अतीक अहमद की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर माफिया अतीक अहमद के पास कितनी संपत्ति थी और उस संपत्ति का वारिस कौन होगा? सिर्फ इतना ही नहीं, आज हम यह भी जानेंगे कि आखिर अतीक की बेनाम संपत्ति कितनी है और वह कहां कहां फैली है?
अतीक अहमद की संपत्तियों का लेखा-जोखा
माफिया अतीक अहमद ने 2019 के चुनावी हलफनामे में बताया था कि वह कुल 25 करोड़ रुपए (25,50,20,529 रुपए) से अधिक संपत्ति का मालिक है। कुल संपत्ति में से करीब 180,20,315 रुपए की चल संपत्ति अतीक के नाम थी वही उसके पत्नी के नाम 81,32,946 रुपए हैं। वहीं अतीक अहमद के नाम 19 करोड़ रुपए (19,65,98,500 रुपए) से अधिक की अचल संपत्ति थी जिसमें जमीन, कई आलीशान बंगलें और फार्म हाउस थे।
साल 1996 में अतीक ने शाइस्ता से की थी शादी
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) ने साल 1996 में शाइस्ता परवीन से शादी की थी। गैंगस्टर अतीक के कुल 5 बेटे हैं जिसमें एक बेटे, असद अहमद की 13 अप्रैल को पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। अतीक और शाइस्ता के पांचों बेटे का नाम, मोहम्मद उमर, मोहम्मद अली, असद अहमद और दो नाबालिग बेटे हैं जिसका नयाम अहजान और अबान है। दोनों नाबालिग बेटे सुधारगृह में हैं वही दोनों बड़े बेटे उमर और अली भी जेल में सजा काट रहा है। बता दें कि अतीक का बेटा मोहम्मद उमर पर रंगदारी का आरोप है जो दो लाख का इनामी भी है।
यह भी पढ़ें: अतीक के बाद सोशल मीडिया में अब इस नाम पर क्यों मचा है बवंडर? जानिए क्या है सच्चाई?

कौन होगा अतीक के साम्राज्य का वारिस
अब अतीक अहमद के मारे जाने के बाद लोग यह लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर उसके अथाह संपत्ति का मालिक/वारिस कौन होगा? अतीक के भाई अशरफ और उसके बेटे असद की भी मौत हो चुकी है। बाकी बेटे जेल में है और पत्नी भी पुलिस के डर से फरार है। ऐसे में अतीक की हत्या के बाद उसके जीवित बचे बेटे ही उसकी संपत्ति के मालिक होंगे। बताया जा रहा है कि अब तक उसकी पत्नी शाइस्ता ही उसके सारे संपत्ति की देख रेख कर रही थी।
यह भी पढ़ें: Video: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की पहली वीडियो आई सामने

अतीक के पास 100 से अधिक बेनामी संपत्ति है
Atiq Ahmad Property: बता दें कि गैंगस्टर व माफिया अतीक अहमद की 100 से अधिक बेनामी सम्पत्तियां मिली हैं जिनमें 50 से अधिक सेल कंपनियों की मदद से अतीक अहमद ने अपनी काली कमाई को ठिकाने लगा रखा था। ED की छापेमारी में नोट गिनने की 2 मशीनें, करीब एक करोड़ रुपए कैश, बड़ी मात्रा में जेवरात व 200 संदिग्ध बैंक खाते मिले थे। छापेमारी में अतीक के करीबियों के नाम खरीदी गई सबसे अधिक संपत्तियों के कागजात बरामद किए गए थे।
पिछले 2 सालों में इतने करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क
माफिया अतीक अहमद की काली कमाई पर जब प्रदेश सरकार की नजर पड़ी तब सामने आया अतीक अहमद का काला साम्राज्य। चुनावी हलफनामे में 25 करोड़ की संपत्ति का खुलासा करने वाला अतीक की पिछले 2 सालों में करीब 1600 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति प्रदेश सरकार के द्वारा कुर्क की जा चुकी है या ढाह दी गई है।

Hindi News / Prayagraj / Atiq Ahmad Property: मरने से पहले अतीक अपने पीछे छोड़ गया इतने करोड़ की संपत्ति, जानें अथाह प्रॉपर्टी का लेखा-जोखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.