यह भी पढ़ें
प्रयागराज में पोलिंग बूथ के निकट साइकिल की हैंडिल पर टंगा झोला गिरा, हुआ बम विस्फोट एक युवक की मौत
दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को समाप्त हो गया है। प्रयागराज से भाजपा के दो बड़े मंत्री चुनाव मैदान में है। शहर दक्षिणी विधानसभा से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और समाजवादी पार्टी से रईस शुक्ल, कांग्रेस से अल्पना निषाद, आप से अल्ताफ अहमद और बसपा देवेंद्र मिश्र चुनाव मैदान में है, तो वहीं शहर पश्चिमी सीट से भाजपा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह , समाजवादी पार्टी से ऋचा सिंह, कांग्रेस से तस्लीम उद्दीन और बसपा से गुलाम कादिर चुनाव मैदान में है। सभी दिग्गजों की किस्मत की चाभी अब EVM में बंद हो गई है। यह भी पढ़ें