पुलिस अधिकारियों ने इन तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजी थी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें
अगले 24 से 36 घंटे तक यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नोटिस की अवधि 1 वर्ष के लिए है। इसके साथ ही देश की सीमा पर मौजूद सभी चौकियों को यह लुकआउट नोटिस भेज दिया गया है और यदि वे देश से बाहर भागने की कोशिश करते हुए पकड़े जाते हैं, तो प्रयागराज पुलिस को संबंधित एजेंसियों से अलर्ट प्राप्त होगा। 9 अप्रैल को मारे गए थे अतीक-अशरफ
यूपी पुलिस ने 9 अप्रैल को मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम दोगुना कर दिया था। पहले उसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बाद में पुलिस ने इसे 50,000 रुपये कर दिया। इसके साथ ही यूपी पुलिस की टीम शाइस्ता समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
यूपी पुलिस ने 9 अप्रैल को मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम दोगुना कर दिया था। पहले उसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बाद में पुलिस ने इसे 50,000 रुपये कर दिया। इसके साथ ही यूपी पुलिस की टीम शाइस्ता समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें
मैनपुरी में सुहागरात के बाद दूल्हे की मौत, दूल्हन को इस हाल में देख उड़ गए परिजनों के होश
25 अप्रैल को अतीक के बहनोई को किया गया था निलंबितइससे पहले 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार ने अतीक के साले अखलाक अहमद को कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर को निलंबित कर दिया था। डॉक्टर अख़लाक़ अहमद प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। वह मेरठ के भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। डॉक्टर अखलाक अहमद पर प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद फरार शूटरों को विस्फोटक मुहैया कराने और गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने कार्रवाई की है। अखलाक अहमद गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का पति है।