प्रयागराज

LIC के इस प्लान से उठाएं डबल फायदा, 260 रुपये के निवेश पर मिलेगा 20 लाख, जाने कैसे

जीवन में खुशहाली आए इसी के तहत भारतीय जीवन बीमा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक से एक लाभकारी प्लान लेकर आता है। LIC ने ऐसे ही एक प्लान लेकर आया है। आप 260 रुपये निवेश में 20 लाख तक प्रॉफिट पा सकते हैं। यह पॉलिसी तीन टर्म के साथ आती है। इसमें आप 16 साल, 21 साल और 25 साल तक अवधि तक निवेश कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर प्रीमियम का भुगतान 10, 15 और 16 तक होता है।

प्रयागराजJan 15, 2022 / 04:50 pm

Sumit Yadav

LIC के इस प्लान से उठाएं डबल फायदा, 260 रुपये के निवेश पर मिलेगा 20 लाख, जाने कैसे

प्रयागराज: अपने जीवन लाएगा जीवन में खुशहाली, एलआईसी के जीवन लाभ पॉलिसी के तहत आप सीमित समय में अच्छी सेविंग कर पाएंगे। सही समय साथ इस प्लान के तहत रिटर्न भी मिल जाता है। ऐसे में आप के लिए एलआईसी के जीवन लाभ प्लान बेहतर साबित होगा। इस प्लान में निवेश करके आप थोड़े समय आर्थिक मजबूत हो जाएंगे। इस प्लान में निवेश करने से जीवन में खुशहाली आएगी।
मिलेगा 20 लाख रुपए तक का लाभ

एलआईसी के इस प्लान के तहत रोजाना अगर 260 रुपये निवेश करते हैं तो आप मैच्योरिटी 20 लाख तक हो जाएगी। जीवन लाभ पॉलिसी के लिए सीमित सीमा भी तय नहीं की गई है। आप अपने इनकम के हिसाब से समय सीमा का निर्णय ले सकेंगे। इस स्कीम का अगर आप लाभ लेते हैं तो आप को इनकम टैक्स की छूट भी मिलती है।
यह भी पढ़ें

माघ मेला तय करेगा यूपी का सीएम, मौनी महराज ने अखिलेश यादव को लेकर की भविष्यवाणी, जाने कौन बनेगा मुख्यमंत्री

पॉलिसी के टर्म ऑफ कंडीशन

एलआईसी के शानदार इस प्लान के तीन टर्म है। इस पॉलिसी के तहत ग्राहक 16 साल ,21साल और 25 साल का मैच्योरिटी अवधि के साथ स्कीम में निवेश कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रीमियम का भुगतान 10, 15 और 16 तक होता है। माध्यम वर्ग के लिए एलआईसी एक बेहतर प्लान लाया है।
यह भी पढ़ें

LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, 99 सालों तक उठाये लाभ, जाने प्लान

इस उम्र तक उठाए लाभ

एलआईसी के इस प्लान के लिए अधिकतम उम्र 59 साल तक की है। इस स्कीम के तहत निवेशक महीना, तिमाही, छहमहि और सालाना के हिसाब से प्रीमियम भर सकता है। अगर प्रीमियम धारक की अचानक मौत हो जाती है तो इंश्योरेंस के हिसाब से राशि निवेश के नॉमिनी को दी जाती है।

Hindi News / Prayagraj / LIC के इस प्लान से उठाएं डबल फायदा, 260 रुपये के निवेश पर मिलेगा 20 लाख, जाने कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.