मिलेगा 20 लाख रुपए तक का लाभ एलआईसी के इस प्लान के तहत रोजाना अगर 260 रुपये निवेश करते हैं तो आप मैच्योरिटी 20 लाख तक हो जाएगी। जीवन लाभ पॉलिसी के लिए सीमित सीमा भी तय नहीं की गई है। आप अपने इनकम के हिसाब से समय सीमा का निर्णय ले सकेंगे। इस स्कीम का अगर आप लाभ लेते हैं तो आप को इनकम टैक्स की छूट भी मिलती है।
यह भी पढ़ें
माघ मेला तय करेगा यूपी का सीएम, मौनी महराज ने अखिलेश यादव को लेकर की भविष्यवाणी, जाने कौन बनेगा मुख्यमंत्री
पॉलिसी के टर्म ऑफ कंडीशन एलआईसी के शानदार इस प्लान के तीन टर्म है। इस पॉलिसी के तहत ग्राहक 16 साल ,21साल और 25 साल का मैच्योरिटी अवधि के साथ स्कीम में निवेश कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रीमियम का भुगतान 10, 15 और 16 तक होता है। माध्यम वर्ग के लिए एलआईसी एक बेहतर प्लान लाया है। यह भी पढ़ें