इस प्लान में पॉलिसी धारक दुनिया को अलविदा कह के चला जाएगा तब पर भी उसके परिजनों को एक- एक राशि उसके इंश्योरेंस के रूप में दी जाएगी। बता दे यह जीवन बीमा पॉलिसी 100 साल की उम्र तक कवर देती है।
यह भी पढ़ें
मकरसंक्रांति स्नान पर्व पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद करें तिल का दान, होगी मनोकामना पूर्ण- मौनी महराज
इस उम्र के लोग उठाएं लाभ जीवन बीमा 15, 20, 25, 30 साल के लोगों के लिए उपलब्ध है. वहीं अगर इस प्रो पॉलिसी की प्रीमियम राशि की बात करें तो वह ₹25000 होगी जो कि किस्तों में देनी पड़ेगी। बता दे जब इस पॉलिसी का प्रीमियम पूरा हो जाएगा तो 99 सालों तक आप इस पॉलिसी का सालाना लाभ उठा सकती है इतना ही नहीं इस बीच अगर पॉलिसी धारक का निधन हुआ जाता है तो उसके परिजनों को बीमा की एक बड़ी राशि दी जाएगी। और यह राशि परिजनों में से उस व्यक्ति को मिलेगी जो कि इस पॉलिसी का नॉमिनी होगा। इतना ही नहीं अगर इस बीमा पॉलिसी के नियमों से पॉलिसी धारक खुश नहीं है तो पॉलसी कम ही खत्म कर दिया जाएगा। और शुल्क काटकर बाकी की राशि पॉलिसी धारक को वापिस दे दी जाएगी। 1302 रुपये करना है निवेश पॉलिसी के अंतर्गत अगर आप इस पॉलिसी की 1302 रुपए का निवेश करने वाली स्कीम लेते हैं। तो इस पॉलिसी में किया जाने वाला आपका सालाना निवेश 15,298 होगा।15298 को 30 से गुणा करने के बाद आपका कुल निवेश 4,58,940 रुपए तक का होगा. पॉलसी शुरू होने के 31 साल हो जाने के बाद आपको रिटर्न के रूप में ₹40,000 महीना मिलना शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें