निरंजनी और आनंद अखाड़े के संतों की भव्य यात्रा निकली। संगम तट पर पहुंचते ही जोरदार जयकारे लगने लगे।
•Jan 15, 2019 / 08:15 am•
धीरेंद्र यादव
श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा और तोपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़े के संत अपने आचार्य, महामंडलेश्वर और ईष्ट देव के साथ संगम तट पहुंचे
अद्भुत वेश भूषा में नजर आए संतों ने हैरतअंगेज करतबों से सभी को चौंका दिया।
संतों की सुरक्षा में मुस्तैद रहे आरएएफ के जवान।
संतों की सुरक्षा में पुलिस भी रही चप्पे चप्पे पर नजर।
हामंडलेश्वर द्वारा पहली डुबकी लगाए जाने के साथ ही संतों का शाही स्नान शुरू हो गया।
Hindi News / Photo Gallery / Prayagraj / कुंभ LIVE 2019 : तस्वीरों में देखें निरंजनी और आनंद अखाड़े का शाही स्नान