महंत हरिगिरि ने बताया कि 25 जनवरी को जूना अखाड़े की अगुवाई में आह्वान अखाड़ा और अग्नि अखाड़ा कांगड़ी स्थित प्रेमगिरी आश्रम से धर्मध्वजा लेकर नगर में प्रवेश करेंगे। रमता पंच जुलूस के आगे-आगे चलेंगे। 16 फरवरी की सुबह करीब साढ़े 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भूमि पूजन किया जायेगा। फिर तीनों अखाड़े अपनी-अपनी धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे। 27 फरवरी की दोपहर पांडेवाला ज्वालापुर से जूना अखाड़े तक अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकलेगी जो नगर से होते हुए जूना अखाड़े पहुंचकर अपनी-अपनी छावनियों में प्रवेश करेगी। 01 मार्च को दोपहर 02 बजे आह्वान अखाड़ा पांडेवाला से अपनी पेशवाई निकालेगा। जूना अखाड़ा में पहुंचने के बाद संत अपनी छावनियों में प्रवेश करेंगे।