संपत्ति के बारे में जाने फाफामऊ विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार गुरु प्रसाद मौर्या ने संपत्ति का विवरण देते हुए जानकारी दिया कि उनके पास 85216 रुपये नगद है और पत्नी कृष्ण देवी मौर्या के पास 3.40 लाख रुपये नगद है। सात बैंकों के खातों पास कुल 737326 रुपये हैं, पत्ती के बैंक खाते में 4.51 लाख रुपये है। कुल चल संपत्ति 29.56 लाख व अचल संपत्ति 52.64 लाख रुपये है। उनकी पत्नी की चल संपत्ति 11.12 लाख और अचल संपत्ति 69.91 लाख है। इसके अलावा 63.96 लाख रुपये के दो आवसीय भूखंड व एक जगह कृषि के लिए भूमि है। वह यह जानकारी दिया कि उनके पास एक फोर्ड कर है और एक तोला सोना है। पत्नी के पास कुल पांच तोला सोना है।
यह भी पढ़ें