यह भी पढ़ें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गृहमंत्री अमित शाह के मामले में लिया सख्त निर्णय, जानिए क्या कहा कोर्ट ने
जाने ज्योतिषी की भविष्यवाणी प्रयागराज के ज्योतिषी ने यह स्पष्ट किया कि ग्रहों के गोचरीय दृष्टि से देखा जाए तो चुनाव के समय जो ग्रहों की स्थिति थी इसके तहत तो पल्लवी पटेल राशि कन्या होती है। कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध और पंचम का कारक ग्रह शनि और साथियों से मजबूत रहीं। इसके मुख्य कारण यह है कि पंचमेश का पंचम भाव बेहतर होता है। जिसकी वजह से सकारात्मक परिणाम देखने को मिला।साथ प्रतियोगिता भाव अर्थात छठे भाव में देव गुरु बृहस्पति का होना भी सकारात्मक परिणाम की तरह तरफ इशारा करता है। उपमुख्यमंत्री का शनि था अष्टव भाव में, ये है भी है शुभ संकेत अगर हम बात करें डिप्टी सीएम की केशव प्रसाद मौर्या इनकी मिथुन राशि बनती है। मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध और भाग्य के कारक शनिदेव होते हैं। चुनाव के समय शनिदेव का गोचर के संचरण अष्टम भाव पर हो रहा था, जो एक अच्छा संकेत नहीं माना जाता। भाग्य में उन्नति के दृष्टिकोण से सकारात्मक नहीं रहा है। चुनाव के समय राहु की भी स्थिति मिथुन राशि के लिए द्वादश भाव में होने के कारण भी स्थितियां अनुकूल नहीं बनीं। इसी समय राहु की पंचम दृष्टि चतुर्थ भाव अर्थात जनता के भाव पर पड़ रहा था। अगर इसी तरह से स्थिति बनी थी इसीलिए पल्लवी पटेल का पड़ला भारी रहा।
यह भी पढ़ें