करनी देखकर पुलिस हो गई हैरान प्रयागराज मंडल कौशांबी जिले में ऐसी घटना सामने आई तो सब के लिए चर्चा का विषय बन गया। पश्चिम शरीरा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने ऐसी कारस्तानी की है जिससे लोग ही नहीं पुलिस भी हैरान है। इस युवती ने अपने परिवार के लोगों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया जिससे सभी बेसुध हो गए। इसके बाद वह घर से नकदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ चली गई। घर वालों को घर के अंदर बंद भी कर दिया था जब सुबह आवाज आई तो आस-पास के लोगों ने दरबाजा खोला।
यह भी पढ़ें
जाने क्या है कालिदास मार्ग पर बने बंगला नंबर 6 का रहस्य, मुख्यमंत्री योगी बने पड़ोसी तो इस मंत्री ने तोड़ दिया 2022 में ‘अपशगुन’
बगल के आशिक के साथ हुई फरार युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बगल के रहने वाला एक युवक ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो उन्होंने बेटी पर उस युवक से मिलने-जुलने पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया था लेकिन युवती और युवक प्रेम प्रसंग चलता रहा। बहुत मना करने के बावजूद वह नहीं माने और घर वालों को बेहोश करके लड़की घर का कीमती सामान और नगदी रुपये लेकर बाग गई। यह भी पढ़ें