करनी देखकर पुलिस हो गई हैरान प्रयागराज मंडल कौशांबी जिले में ऐसी घटना सामने आई तो सब के लिए चर्चा का विषय बन गया। पश्चिम शरीरा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने ऐसी कारस्तानी की है जिससे लोग ही नहीं पुलिस भी हैरान है। इस युवती ने अपने परिवार के लोगों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया जिससे सभी बेसुध हो गए। इसके बाद वह घर से नकदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ चली गई। घर वालों को घर के अंदर बंद भी कर दिया था जब सुबह आवाज आई तो आस-पास के लोगों ने दरबाजा खोला।
बगल के आशिक के साथ हुई फरार युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बगल के रहने वाला एक युवक ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो उन्होंने बेटी पर उस युवक से मिलने-जुलने पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया था लेकिन युवती और युवक प्रेम प्रसंग चलता रहा। बहुत मना करने के बावजूद वह नहीं माने और घर वालों को बेहोश करके लड़की घर का कीमती सामान और नगदी रुपये लेकर बाग गई।
दाल में मिलाया बेहोशी का पाउडर कौशाम्बी की रहने वाली युवती ने प्यार इस तरह पागल हुई कि वह खाने वाले डाल में बेहोशी का पाउडर मिलाया। घर के सभी सदस्यों को दाल खिलाया। जब घर के लोग एक साथ बेहोश हो गए तो इसके बाद युवती घर में रखे 27 हजार रुपये, अपने कपड़े और मां के जेवर बटोरे, फिर घर से निकलकर अपने प्रेमी के साथ चली गई। कुछ देर बाद पड़ोसी उनके घर पहुंचा तो परिवार के लोगों सभी को बेसुध देखा। इसके बाद अलग-बगल में हल्ला मचा और पानी डालकर सभी सदस्यों को होश में लाया गया। पुलिस प्रेमी और युवती के खोज में जुटी है।