प्रयागराज

SDM Jyoti Maurya Case: ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी, अब अलोक बनेंगे IAS?

सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करवाने वाली कई कोचिंग सेंटर्स ने अब अलोक से संपर्क करना शुरू कर दिया है। कोचिंग का दावा है की वो आलोक की तैयारी बिल्कुल मुफ्त कराएंगे।

प्रयागराजJul 08, 2023 / 01:30 pm

Vishnu Bajpai

बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला इस समय पूरे प्रदेश में सुर्खियों में हैं। इस मामले को लेकर कई सरे लोग अपनी अपनी राय रख रहे है। सोशल मीडिया पर छाया ये विषय रोज कुछ ना कुछ नया लाता रहता है। कोई महिला अधिकारी को तो कोई पति आलोक को सही गलत ठहरा रहा है। इन्ही सब के बीच सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करवाने वाली कई कोचिंग सेंटर्स ने अब अलोक से संपर्क करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है की सफाई कर्मचारी को सिविल की तैयारी करवाएंगे, वो भी बिल्कुल मुफ्त।

लंबे समय से चल रहा है आलोक और ज्योति का विवाद
बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है। पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और पंचायती राज में बतौर सफाई कर्मचारी पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद लम्बे समय से चर्चाओं में बना हुआ है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इसी विवाद को लेकर अब सफाई कर्मचारी आलोक को कई सारे कोचिंग सेंटर्स से फ़ोन आ रहे है। जो फ्री में कोचिंग करवाने को तैयार है। बता दे कि अलोक पहले भी प्रयागराज में रहकर तैयारी कर चुका है। लेकिन पत्नी का रुझान आधीक देख अलोक पत्नी की तैयारी करवाने लगा और खुद प्रतापगढ़ में पंचायती राज में बतौर सफाई कर्मचारी पद पर तैनात हो गया।
तीन बार इंटरव्यू से चूका आलोक
आलोक ने बताया कि वो कई बार सिविल सर्विसेज की तैयारी करते समय वन डे एग्जाम के इंटरव्यू दिए है। सफाई कर्मचारी आलोक ने बताया कि 2008-2009 सिविल सर्विसेज की तैयारी करते समय तीन बार ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) का इंटरव्यू दे चुका है। लेकिन सिलेक्शन नहीं हो पाया।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।

Hindi News / Prayagraj / SDM Jyoti Maurya Case: ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी, अब अलोक बनेंगे IAS?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.