प्रयागराज

जगद्गुरु हिमांगी सखी ने किया बड़ा दावा, कहा- किन्नर समाज करेगा सनतान बोर्ड का गठन 

Himangi Sakhi on Sanatan Board: सनातन बोर्ड बनाने को लेकर हिन्दू धर्माचार्यों में बहस छिड़ी हुई है। कुछ का मानना है कि सनातन बोड बनना चाहिए तो वही कुछ का कहना है कि ये नहीं बनना चाहिए। ऐसे में आध्यात्मिक गुरु हिमांगी सखी ने क्या कहा आइये बताते हैं। 

प्रयागराजJan 10, 2025 / 07:12 pm

Nishant Kumar

Himangi Sakhi

Himangi Sakhi on Sanatan Board: सनातन बोर्ड को लेकर हिन्दू धर्माचार्यों में बहस छिड़ी हुई है। कुछ का कहना है कि वक़्फ़ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए तो वहीं कुछ का मानना है कि सनातन बोर्ड के बदले हिन्दू मंदिरों के स्वतंत्र बोर्ड होने चाहिए। इस मामले पर आधयात्मिक गुरु जगद्गुरु हिमांगी सखी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। 

हिमांगी सखी ने क्या कहा ? 

जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना अतिआवश्यक हो चूका है क्यूंकि हम देख रहे हैं वक़्फ बोर्ड प्रयागराज की भूमि को भी कह रहा है कि ये हमारे वक़्फ़ बोर्ड में ही आता है। तो ऐसे दुर्बुद्धि और दुराचारी लोग पुरे भारत को कह सकते हैं कि ये वक़्फ़ बोर्ड की जमीन है। 

वक़्फ़ किसी दिन भारत को मसुलिम दश बना देगा 

जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना इसलिए अति-आवश्यक है क्यूंकि हमारे सनातन धरोहर और सनातन भूमियों को बचाया जा सके। ऐसे आने वाले समय में पता पूरा भारतवर्ष मुस्लिम देश बन जायेगा और वक़्फ़ बोर्ड राष्ट्र बन जायेगा। एक नया ये तरीका चालू कर देंगे। 
यह भी पढ़ें

दो बच्चों के चककर में नहीं मिलेंगे सैनिक और संयासी…स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कही बड़ी बात

सनातन धर्म की रक्षा के लिए होगा महातांडव 

जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना बहुत जरूरी है। अगर सनातन बोर्ड का गठन कोई और नहीं करेगा तो ये किन्नर समाज करेगा सनातन बोर्ड का गठन और एक आगाज करेगा की हम सनातन की रक्षा करेंगे। हम क्षत्रिय हैं हम अर्धनारीश्वर है। महातांडव रच देंगे इसके लिए। सनातन धर्म को बचाने के लिए प्राण तक न्योछावर है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / जगद्गुरु हिमांगी सखी ने किया बड़ा दावा, कहा- किन्नर समाज करेगा सनतान बोर्ड का गठन 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.