प्रयागराज

LIC के इस स्कीम में करें 200 का निवेश, सालों बाद पाए 28 लाख, जाने पूरा प्रकिया

अगर आप को थोड़े पैसे के निवेश में बेहतर प्रॉफिट पाने की चाहत रखते हो तो भारतीय जीवन बीमा कंपनी आप के लिए बेहतर स्कीम लेकर आई है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक विश्वसनीय बीमा कंपनी है। लोग इस पर काफी भरोसा करते है। यह बीमा कंपनी नए-नए प्‍लान ग्राहकों के लिए लाती रही है। इस में निवेश करने के लिए कई विकल्प हैं। आज हर घर तक एलआईसी पहुँच गई है।

प्रयागराजJan 07, 2022 / 09:07 pm

Sumit Yadav

LIC के इस स्कीम में करें 200 का निवेश, सालों बाद पाए 28 लाख, जाने पूरा प्रकिया

प्रयागराज: अगर आप को थोड़े पैसे के निवेश में बेहतर प्रॉफिट पाने की चाहत रखते हो तो भारतीय जीवन बीमा कंपनी आप के लिए बेहतर स्कीम लेकर आई है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक विश्वसनीय बीमा कंपनी है। लोग इस पर काफी भरोसा करते है। यह बीमा कंपनी नए-नए प्‍लान ग्राहकों के लिए लाती रही है। इस में निवेश करने के लिए कई विकल्प हैं। आज हर घर तक एलआईसी पहुँच गई है। यह कंपनी आपको एलआईसी के ऐसे पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें ग्राहकों के लिए अच्छी बचत और सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज में गोवा जैसे बनेगा केबल ब्रिज, दूर-दूर से आएंगे पर्यटक- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

यह है बेहतर स्कीम

एलआईसी की “Jeevan Pragati Policy” है, जिसमें शानदार बचत के साथ ही सेफ्टी की गारंटी भी बीमा निगम (एलआईसी ऑफ इंडिया) की ओर से दी जाती है। यह जोखिम कवर का लाभ भी प्रदान करता है। यह है जीवन प्र‍गति पॉलिस: LIC की यह पॉलिसी में जीवन बीमा के अलावा ग्राहकों को जोखिम का लाभ मिलता है। बतादें कि इस जीवन प्रगति पॉलिसी में बिना गैप किये प्रीमियम भरने से मृत्यु होने पर भी फायदा देता है, जिसकी प्रत्येक 5 वर्ष में बृद्धि होती है। मालूम हो कि इस प्लान के तहत 5 साल के भीतर ग्रांहक की मृत्यु होने समूल बीमित रकम की सौ फीसदी पैसे प्रदान कर दी जाएगी। वहीं दुर्घटना बीमा और विकलांगता राइडर्स करवाना चाहते हैं इसके प्लान के लिए कुछ ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

जिला न्यायालय में मास्क लगा कर आने वालों को मिलेगी इंट्री, न्याय कक्ष में 10 से अधिक लोग न हो

मिलेगा 28 लाख

इस प्लान को चुन रहे हैं तो आप को इस स्कीम के तहत डेली 200 रुपये का निवेश करना होता है। अगर आप चाहें महीने के हिसाब से तो 6 हजार हर महीने निवेश करना होगा। यह आपको 20 साल तक लगातार भरना होगा। 20 वर्ष के उपरांत इस पॉलिसी के तहत आपको 28 लाख रुपये की भाड़ी- भड़खम रकम दिए जाएंगे। बतातें चलें कि इस पॉलिसी में 12 वर्ष के आयु से इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Hindi News / Prayagraj / LIC के इस स्कीम में करें 200 का निवेश, सालों बाद पाए 28 लाख, जाने पूरा प्रकिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.