13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर के बाद देवी-देवताओं पर सवाल, सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा- क्या कर रहे थे हमारे देवी-देवता ?  

सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने देवी-देवताओं की शक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुगल लूट के समय वे कुछ नहीं कर पाए, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
इंद्रजीत सरोज
Play video

इंद्रजीत सरोज

उत्तर प्रदेश के मंझनपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा कि हमारे देवी-देवता क्या करते रहे ? सपा विधायक ने कहा कि जब मुगल लूट रहे थे तो देवी-देवताओं ने उन्हें श्राप देकर भस्म क्यों नहीं किया ? भगवान के श्राप से वो अंधे हो जाते। उन्होंने कहा कि शायद देवी देवता इतने ताकतवर नहीं थे।  

इंद्रजीत सरोज ने क्या कहा ? 

प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा, बाबर, मंदिर और मठ पर दिए बयान पर बवाल शांत भी नहीं हुआ कि सपा के विधायक इंद्रजीत सरोज ने देवी देवाताओं पर टिप्पणी कर नए विवाद को जन्म दे दिया। सपा विधायक ने कहा कि इतिहास में हम देखते हैं कि लुटेरे आए थे और लूट ले गए। उस समय श्राप दे देते भगवान ताकि मुसलमान भस्म हो जाते। क्या कर रहे थे देवी-देवता उस समय? यानी कुछ न कुछ तो कमी है हमारे देवी-देवताओं में। ताकतवर नहीं थे देवी-देवता। हमारे भगवान तो आंबेडकर है।

यह भी पढ़ें: राणा सांगा के बाद रामजीलाल सुमन का एक और विवादित बयान, करणी सेना पर बोला हमला, पूछा-तुम में किसका, हर मंदिर के नीचे एक…

बयान पर सफाई देते नए विवाद को दिया जन्म 

दरअसल, सपा विधायक इंद्रजीत सरोज अपने मंदिर वाले बयान पर सफाई दे रहे थे इसी दौरान उन्होंने देवी देवताओं पर ये बयान दिया। इससे पहले इंद्रजीत सरोज ने कहा था कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते। अगर ताकत है तो सत्ता के मंदिर में है, बाबा अपना मंदिर छोड़कर के सत्ता के मंदिर में विराजमान हैं। हेलिकॉप्टर पर चलने का काम करते हैं।