मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को रामपुर, हरदोई, बदायूं, अमरोहा, संभल, बिजनौर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, मुरादाबाद, बरेली में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा विभाग ने कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, काशीराम नगर, एटा, इवाटा, कानपुर, और जालौन में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD Weather Alert Heavy Rain Alert in UP: यूपी समेत देश के कई राज्यों में जाता हुआ मॉनसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, ज्यादातर हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश नहीं होने वाली है, और कुछ दिनों बाद देश से मॉनसून की पूरी तरह से वापस लौट जाएगा। पिछले दो दिनों में बारिश से तापमान भी कम हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.