प्रयागराज

UP Rain: यूपी में फिर होगी मानसून की एंट्री, 2 दिन झमाझम बारिश का मिलेगा गिफ्ट, इन जिलों में अलर्ट जारी

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मानसून एक फिर सक्रिय हो गया है। उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में 13 और 14 अगस्त जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने जा रही है। इसके अलावा उत्तराखंड में 12 से 16 अगस्त तक जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई।

प्रयागराजAug 13, 2023 / 03:54 pm

Vishnu Bajpai

UP Weather Rainfall Update

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मानसून एक फिर सक्रिय हो गया है। उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में 13 और 14 अगस्त जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने जा रही है। इसके अलावा उत्तराखंड में 12 से 16 अगस्त तक जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक, हिमाचल प्रदेश, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश और असम, मेघालय में भी 12 अगस्त को बहुत तेज बरसात होगी, जिसके बाद इसमें कमी आएगी। देश के अन्य हिस्सों में चार से पांच दिनों के बाद मॉनसून की गतिविधियां फिर एक बार बढ़ेंगी और बारिश तेज होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 12 से 14 अगस्त, उत्तराखंड में 12 से 16 अगस्त, पंजाब, हरियाणा में 13 और 14 अगस्त, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में 13 और 14 अगस्त (कल और परसों), पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने जा रही है। पूर्वी भारत के राज्यों की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 12-14 अगस्त, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12, 13 और 16 अगस्त, बिहार में 12 और 13 अगस्त, ओडिशा में 15 व 16 अगस्त, झारखंड में 16, अंडमान व निकोबार में 14 से 16 अगस्त को भारी बरसात होगी।

Hindi News / Prayagraj / UP Rain: यूपी में फिर होगी मानसून की एंट्री, 2 दिन झमाझम बारिश का मिलेगा गिफ्ट, इन जिलों में अलर्ट जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.