प्रयागराज

पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम पर पति-पत्नी करें निवेश, हर माह मिलेगा गारंटी इनकम, जल्दी करें आवेदन

Scheme of post Office: जीवन में खुशहाली आए और आर्थिक संकट से मुक्ति मिले इसके लिए पोस्ट ऑफिस ने पति-पत्नी के लिए बेहतर स्कीम लेकर आया है। पति-पत्नी हर महीने इस स्कीम से गारंटी इनकम पा सकते हैं। इस प्लान के मुताबिक हर माह प्रॉफिट में 4950 रुपये मिलेगा। पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम में पति-पत्‍नी ज्‍वाइंट अकाउंट के जरिए हर महीने गारंटीड इनकम हासिल कर सकते हैं। लेकिन पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की इस स्‍कीम में सिर्फ एकमुश्‍त निवेश करना होता है।

प्रयागराजJan 09, 2022 / 08:23 pm

Sumit Yadav

पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम पर पति-पत्नी करें निवेश, हर माह मिलेगा गारंटी इनकम, जल्दी करें आवेदन

प्रयागराज: जीवन में खुशहाली आए और आर्थिक संकट से मुक्ति मिले इसके लिए पोस्ट ऑफिस ने पति-पत्नी के लिए बेहतर स्कीम लेकर आया है। पति-पत्नी हर महीने इस स्कीम से गारंटी इनकम पा सकते हैं। इस प्लान के मुताबिक हर माह प्रॉफिट में 4950 रुपये मिलेगा। पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम में पति-पत्‍नी ज्‍वाइंट अकाउंट के जरिए हर महीने गारंटीड इनकम हासिल कर सकते हैं। लेकिन पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की इस स्‍कीम में सिर्फ एकमुश्‍त निवेश करना होता है।
यह भी पढ़ें

काफिला रोककर पटरी दुकानदार के पास पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, तलने लगे भजिया और ली चाय की चुस्की, जाने क्यों

खुलेगा ज्वाइंट खाता

पोस्ट ऑफिस के मथांली इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत इसमें पति और पत्नी का ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. इस स्कीम के तहत सिंगल और ज्वॉइंट (3 व्‍यक्ति तक) दोनों अकाउंट खोले जा सकते हैं। MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है। इसके बाद आप को पांच साल बाद से गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी। अगर पति-पत्‍नी ज्‍वाइंट अकाउंट में मैक्सिमम लिमिट तक निवेश करते हैं, तो उन्‍हें हर महीने 4,950 रुपये की गारंटीड इनकम होगी।
जाने कैसे होगी मंथली इनकम

पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है। इस स्‍कीम में 6.6 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के बाद वापस मिल जाएगा। अगर आप यह भी चाहते हैं कि इसे आगे 5-5 साल और बढ़ा सकते हैं। हर 5 साल बाद ऑप्‍शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज में कोरोना का कहर जारी, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता समेत 118 नए केस, शहर में बढ़ी पाबंदी

हर माह निश्चित रूप से होगी इनकम

पोस्ट ऑफिस मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम में पति और पत्नी को इस स्‍कीम के तहत मंथली इनकम की गारंटी है। इस खाते को खुलवाने से पति-पत्‍नी ने ज्वॉइंट अकाउंट खुलवाया है और उसमें 9 लाख रुपये जमा कराए हैं। तभी इस खाते पर 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपये सालाना ब्याज बनता है। इसी रुपये को हर माह में निर्धारित करते हैं तो 12 महीनों में हर महीने 4950 रुपये मिलेंगे। पति और पत्नी के महीनों में होने वाले खर्चों का बोझ कम होगा।
इस नियम का कर सकते हैं इस्तेमाल

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कुछ इस तरह के नियमों का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत खुले खाते की मैच्‍योरिटी 5 साल तक कि होती है। यह प्रीमैच्‍योर क्‍लोज कराया जा सकता है। नियम के मुताबिक, डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं। एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा। अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम पर पति-पत्नी करें निवेश, हर माह मिलेगा गारंटी इनकम, जल्दी करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.