अप्रैल से नवंबर तक का आंकड़ा प्रयागराज मंडल द्वारा बिना टिकट, अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों, बिना बुक सामान और स्टेशन परिसर व ट्रेन में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाता है। इसके तहत अप्रैल 2021 से नवम्बर 2021 तक विशेष अभियान ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चला। इस दौरान कुल 4,77,537 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 30,66,73,580 करोड़ जुर्माना सहित वसूल किया गया। इसमें से 4,63,795 यात्री ऐसे थे जो बिना टिकट के ट्रेन में चल रहे थे। इनसे कुल 30,49,46,635 करोड़ रुपये, अनियमित यात्रा करने वाले, बिना बुक सामान व गन्दगी फैलाने वाले 3760 यात्रियों से 6,10,445 रुपया जुर्माना वसूला गया।