स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के खास इंतजाम
जन संपर्क अधिकारी अमित सिंह के मुताबिक, मकर संक्रांति के दिन प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं के लिए इंट्री और एग्जिट के अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं। यहां प्रवेश सिर्फ सिटी साइड, प्लेटफॉर्म नंबर-1 से होगा, जबकि निकास सिविल लाइंस साइड से किया जाएगा। अनरिजर्वड यात्रियों को उनके गन्तव्य स्टेशन के हिसाब से यात्री आश्रय स्थलों के माध्यम से सही प्लेटफार्म की ओर ले जाया जाएगा।प्रयाराज जंक्शन पर सिटी साइड से एंट्री
रिजर्वेशन वाले यात्रियों को प्रयाराज जंक्शन के सिटी साइड से गेट नंबर 5 से प्रवेश कराया जाएगा। इसी तरह नैनी जंक्शन पर प्रवेश केवल स्टेशन रोड से दिया जाएगा और निकास केवल मालगोदाम की ओर, दूसरे प्रवेश द्वार से होगा। प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से और निकास केवल जीईसी नैनी रोड की ओर से कराया जाएगा।मकर संक्राति पर ये रहेगी व्यवस्था
प्रयाग जंक्शन में मकर संक्राति के दिन 14 जनवरी को इंट्री केवल चैथम लाइन, प्लेटफोर्म नं.-1 की ओर से तो एक्जिट रामप्रिया रोड, प्लेटफोर्म नं.- 4 की ओर से होगी। लेकिन आरक्षित या रिजर्वड यात्रियों को सहसों मार्ग से द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर से ही प्रवेश दिया जायेगा। वहीं, फाफामऊ स्टेशन में प्रवेश केवल द्वितीय प्रवेश द्वार, प्लेटफोर्म नं.-4 की ओर और निकास केवल फाफामऊ बाजार की ओर से होगा। सूबेदारगंज स्टेशन में इस दिन प्रवेश केवल झलवा, कौशाम्बी रोड की ओर से और निकास केवल जी.टी. रोड की ओर ही होगा। प्रयागराज रामबाग स्टेशन में यात्रियों को प्रवेश केवल हनुमान मन्दिर चौराहे की ओर से मुख्य प्रवेश द्वार से दिया जाएगा, जबकि निकासी केवल लाउदर रोड की ओर से होगा। यह भी पढ़ें