प्रयागराज

सपा नेता लालजी यादव की हुई थी हत्या, अब हुई कड़ी कार्रवाई

जौनपुर में हुई थी पूर्व पंचायत सदस्य लालजी की हत्या

प्रयागराजOct 16, 2019 / 12:24 pm

sarveshwari Mishra

Lal ji yadav murder

प्रयागराज. इलाहाबाद हाइकोर्ट ने जौनपुर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य सपा के वरिष्ठ नेता लालजी यादव की दिनदहाड़े हत्या के आरोपी आकाश सिंह की जमानत अर्जी पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामले से सम्बंधित पत्रावली भी तलब की है। आकाश सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अनिरुद्ध सिंह ने यह आदेश दिया है। जमानत अर्जी का पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव ने विरोध किया।

सत्र् न्यायालय जौनपुर ने आकाश सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी है, जिसके बाद उसने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। घटना 31 मई 2019 की है। सिद्दीकपुर के पास सुबह साढ़े आठ बजे सपा नेता अपनी स्कार्पियो कार में बैठे थे। तभी आरोपी आकाश सिंह सहित तीन लोग बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर लालजी यादव की हत्या कर दी। घटना की प्राथमिकी मृतक के भाई केपी यादव ने सराय ख्वाजा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस विवेचना जारी है। जून 19 में याची गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।

Hindi News / Prayagraj / सपा नेता लालजी यादव की हुई थी हत्या, अब हुई कड़ी कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.