प्रयागराज

जाने इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएचडी अंकों में विभेद को लेकर क्यों मांगा जवाब, जानिए वजह

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नेट पीएचडी के अंकों में विभेद को लेकर जवाब तलब किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभेद की वैधता चुनौती याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर भर्ती में पीएचडी व नेट वालों को अंक देने में विभेद करने के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा है।

प्रयागराजMar 24, 2022 / 05:29 pm

Sumit Yadav

जाने इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएचडी अंकों में विभेद को लेकर क्यों मंगा जवाब, जानिए वजह

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नेट पीएचडी के अंकों में विभेद को लेकर जवाब तलब किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभेद की वैधता चुनौती याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर भर्ती में पीएचडी व नेट वालों को अंक देने में विभेद करने के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व इलाहाबाद विश्वविद्यालय से चार हफ्ते में जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश, अधिवक्ताओं की हड़ताल हो तो एसडीएम मामले का करें निस्तारण

10 मई तक का समय

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका को सुनवाई के लिए 10 मई को पेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने अजीत कुमार राय की याचिका पर दिया है। इससे पहले भी कोर्ट ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने का समय दिया था, लेकिन फिर से समय मांगा गया। याचिका पर अधिवक्ता हरिशंकर त्रिपाठी ने बहस की। इनका कहना है कि याची ने नेट क्वालीफाई किया है। न्यूनतम अर्हता परास्नातक के साथ नेट रखा गया है।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल को तीन मामलों में प्रथम दृष्टया पाया दोषी, जाने क्या है पूरा मामला

इसके साथ ही आयोग की गाइडलाइंस में नेट के लिए पांच अंक तथा पीएचडी वालों को 30 अंक दिया जाएगा। भर्ती में पीएचडी बाध्यकारी नहीं है। अब बिना पीएचडी किए नेट क्वालीफाई अभ्यर्थियों को चयन में शामिल होने का अधिकार दिया गया है। नेट को पांच अंक व पीएचडी को 30 अंक देना विभेदकारी है। इससे नेट वालों को चयन का अवसर नहीं मिलेगा। इसकी वैज्ञानिकता को चुनौती दी गई है।

Hindi News / Prayagraj / जाने इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएचडी अंकों में विभेद को लेकर क्यों मांगा जवाब, जानिए वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.