प्रयागराज

प्रयागराज में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर , 24 घंटे तैनात रहेंगे कर्मचारी, मदद के लिए करें इस नंबर पर कॉल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बाढ़ को लेकर प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में 83 स्वास्थ्य चौकियां बनायी गई हैं, जहां सीएचसी और पीएचसी से डाक्टरों व फार्मासिस्ट की एक-एक टीमें तैनात हैं। 23 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी राहत चौकियों में परिवर्तित किया गया है। यहाँ पर डॉक्टरों की चार टीमें 24 घंटे कार्यरत हैं।

प्रयागराजAug 23, 2022 / 01:01 pm

Sumit Yadav

प्रयागराज में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर , 24 घंटे तैनात रहेंगे कर्मचारी, मदद के लिए करें इस नंबर पर कॉल

प्रयागराज: संगमनगरी में इन दिनों गंगा-यमुना में जलस्तर बढ़ा है। जिसकी वजह से कई शहरी इलाके और गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित कर रहा है। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मदद मिले इसके लिए जिला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी कर दिया है। 24 घंटे नंबर पर कॉल करने पर सुविधा दी जाएगी।
घट रहा है गंगा-यमुना का जलस्तर, बीमारी की बनी आसार

सोमवार की शाम से गंगा-यमुना का जलस्तर में कमी देखने को मिल रहा है। ऐसे में बाढ़ से प्रभावित इलाके के लोगों के बीमार होने के आसार भी बढ़ गए हैं। प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी चौकियां बना दी हैं, जहां डाक्टर व फार्मासिस्ट की दवाओं के साथ उपलब्धता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नानक सरन का कहना है कि जहां बाढ़ का पानी लौट रहा है वहां जल्द ही कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने को टीम गठित कर दी गई है। छिड़काव करने से बीमारी फैलने से रुकेगी।
83 स्वास्थ्य चौकी हैं सक्रिय

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बाढ़ को लेकर प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में 83 स्वास्थ्य चौकियां बनायी गई हैं, जहां सीएचसी और पीएचसी से डाक्टरों व फार्मासिस्ट की एक-एक टीमें तैनात हैं। 23 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी राहत चौकियों में परिवर्तित किया गया है। यहाँ पर डॉक्टरों की चार टीमें 24 घंटे कार्यरत हैं। आपदा प्रबंधन प्रभारी डा. संजय बरनवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। सभी चौकियों को निर्धारित कर दिया गया है और 12 चौकियां पूरी तरह से सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें

Flood In Prayagraj: चारो तरफ पानी से घिरा प्रयागराज, दो दर्जन से अधिक गांव का संपर्क टूटा, चलने लगी नाव

मदद के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

जिला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 05322640645 और 05322972880 को हेल्पलाइन नंबर निर्धारित किया है। बाढ़ प्रभावित किसी क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मौके पर नहीं मिल रह हैं तो इन नंबरों पर फोन करके सूचना दे सकते हैं। बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 0532242706 है। नगर निगम प्रयागराज- 9450105231 है। इन नंबरों पर कॉल करके 24 घंटे में मदद ले सकेंगे।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर , 24 घंटे तैनात रहेंगे कर्मचारी, मदद के लिए करें इस नंबर पर कॉल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.