scriptरेलवे के कोविड चिकित्सालय में हेल्प डेस्क, इस नंबर पर फोन कर ले सकते हैं मरीज का हाल | helpdesk started at railway covid hospital call on this number | Patrika News
प्रयागराज

रेलवे के कोविड चिकित्सालय में हेल्प डेस्क, इस नंबर पर फोन कर ले सकते हैं मरीज का हाल

Railway Covid एल-2 अस्पताल में हेल्प डेस्क बनाई है। हेल्पडेस्क पर कॉल कर परिवार वाले मरीजों की ले सकते हैं जानकारी

प्रयागराजMay 01, 2021 / 12:24 pm

Karishma Lalwani

Railway Covid Hospital

Railway Covid Hospital

प्रयागराज. कोरोना वायरस (Corona Virus) के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। प्रयागराज जिले के रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल उनके परिजनों को नहीं मिल पा रहा है। कोरोना से मृत्यु होने पर अस्पताल प्रशासन फोन कर परिवार वालों को मौत की सूचना तो दे देते हैं, लेकिन इसके पहले मरीजों से मिलने की मनाही के चलते वे ठीक से उनका हाल भी नहीं पूछ पाते। इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने केंद्रीय चिकित्सालय के कोविड एल-2 में हेल्प डेस्क बनाई है। अब मरीज के परिवार के लोग हेल्प डेस्क पर कॉल कर मरीज का हाल चाल ले सकते हैंं। हेल्प डेस्क पर कॉल करने के लिए 8173006779 नंबर जारी किया है।
दरअसल, प्रयागराज स्थित गोल्डेन हाइट अपार्टमेंट निवासी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कोरोना संक्रमित अपनी सास आरती देवी को 24 अप्रैल को रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था। आरोप है कि तभी से मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी नहीं दी गई। इस बीच प्रतिदिन सुबह नाश्ता व दो वक्त भोजन मरीज के लिए अस्पताल भेजा जाता रहा। आरोप है कि टिफिन के साथ वहां के कर्मचारी को सौ रुपये देने पड़ते थे। मरीज का इलाज भी किस वार्ड में चल रहा था इसकी भी जानकारी नहीं दी गई। कभी आइसोलेशन वार्ड एक के बेड नंबर छह तो कभी ट्राई या एचडीयू वार्ड में भर्ती होने की बात कही जाती रही। लेकिन, एक बार भी मरीज से बात नहीं हो सकी।27 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे अस्पताल से उनकी मौत की सूचना परिवार वालों को दी गई। मरीज के साथ उसका मोबाइल व अन्य सामान था, वह परिवार को वापस नहीं किया गया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिले में यह मामला वायरल होने के बाद रेलवे ने केंद्रीय चिकित्सालय के कोविड एल-2 में हेल्प डेस्क बनाई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x80qk88

Hindi News / Prayagraj / रेलवे के कोविड चिकित्सालय में हेल्प डेस्क, इस नंबर पर फोन कर ले सकते हैं मरीज का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो