प्रयागराज

प्रयागराज में भारी बारिश से हालात बिगड़े, प्लेटफ़ॉर्म बदलना पड़ा

मौसम वैज्ञानिकों का दावा अभी और होगी बरसात

प्रयागराजOct 03, 2019 / 05:42 pm

प्रसून पांडे

प्रयागराज में भारी बारिश से हालात बिगड़े, प्लेटफ़ॉर्म बदलना पड़ा

प्रयागराज। संगम नगरी में रहने वाले लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आने वाले दिनों में मुसीबत और बढ़ने की संभावना है। अभी बाढ़ से राहत मिल ही रही थी कि संक्रामक रोगों ने लोगों अस्पताल का चक्कर लगाने पर मजबूर कर दिया। संक्रामक बीमारियों से निजात मिल पाती कि एक बार फिर मूसलाधार बारिश चारों तरफ से आफत बनकर मंडरा रही है। बीते 24 घंटे में प्रयागराज में 40 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।

रेलवे ट्रैक पर पानी
लगातार बरसात के चलते शहर की सड़कें लबालब भरी है। वहीं रामबाग स्थित रेलवे स्टेशन का ट्रैक पानी से भर गया है। जिसके चलते यहां से चलने वाली ट्रेनों में दिक्कत हो रही है। प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाली ट्रेनो को 6 नंबर पर लाया जा रहा है ।जिससे प्लेटफार्म बदलने से भी बरसात के दौरान यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सालों बाद एसा हुआ जब बरसात के चलते शहर में स्टेशन पर ट्रेनों का प्लेटफार्म बदना पड़ा हो।

इसे भी पढ़े –Heavy rain: भारी बारिश ने फिर मचाया हाहाकार ,शहरों में बाढ़ जैसे हालात, गांव में घर पर गिरी बिजली सब कुछ हुआ ख़ाक

सड़कों पर जान लेवा जलभराव
कुंभ के दौरान शहर में बनाई गई सड़कों पर गड्ढे नजर आने लगे हैं। जिसके चलते भारी जल जमाव खतरनाक साबित हो रहा है। शारदीय नवरात्र के चलते शहर के ज्यादातर इलाकों में लाखों की लागत से बनाए गए पूजा पंडालों की रौनक फीकी पड़ती नजर आ रही है ।शहर के कई हिस्सों के पूजा पंडाल उजड़ गए हैं। कहीं-कहीं जलभराव के चलते सिर्फ औपचारिक पूजा करके पुजारी दिन बिता रहे हैं। भारी बारिश के चलते पंडालों में लोग नहीं पहुंच रहे । बीते 24 घंटे से हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते लोग घरों में कैद है। अधिकतर स्कूलों में छुट्टी न होने के बावजूद भी बरसात के कारण छुट्टी जैसा ही माहौल रहा। सड़कों पर जलभराव ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।कई स्थानों पर पूजा पंडालों में देवी की मूर्तियों को ढक कर रखा गया है।

जोरदार पड़ेगी ठंठ
लगातार बरसात के चलते कम हो रही गंगा यमुना की धारा में एक बार फिर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है । वही सितम्बर के आखिर में हो रही यह बरसात आने वाले दिनों में कड़ाके कि ठंड का भी एहसास कराएगी। अब ठंठ भी जल्द आने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रोफेसर एच एन मिश्रा ने बताया कि इन दिनों जो बारिश हो रही है वह वायुमंडल के कम दबाव के कारण हो रही है। इस पखवारे के आखिर तक बरसात होने की संभावना है।वहीं प्रो मिश्रा के मुताबिक आखिरी समय किया बरसात वायुमंडल को साफ करेगी। वायुमंडल की सतह पर प्रदूषण कम होगा जिससे ठंड में कोहरे कम पड़ेंगे। लेकिन इस बार ठंड जोरदार पड़ेगी।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में भारी बारिश से हालात बिगड़े, प्लेटफ़ॉर्म बदलना पड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.