मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल को पूर्वांचल, तराई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है।
Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में जहां भीषण गर्मी और लू का प्रभाव लगातार बना हुआ है, वहीं पूर्वांचल और तराई के जिलों में मौसम का मिजाज कुछ नरम पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों के भीतर बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। विभाग ने 10 और 11 अप्रैल के लिए कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज और अधिक सक्रिय हो सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में बिजली गिरने (वज्रपात) की आशंका है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल को पूर्वांचल, तराई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा तेज हवाओं के चलने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं आंधी भी आ सकती है। विभाग ने नागरिकों और किसानों से सतर्कता बरतने तथा मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी पर नजर बनाए रखने की अपील की है।