प्रयागराज

UP Weather: प्रदेश में प्रचंड रूप दिखाएगी गर्मी, इन जिलों में हॉट डे की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में अब गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा, और मौसम विभाग ने कई जिलों में हॉट डे की चेतावनी जारी की है। तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

less than 1 minute read

UP Weather: उत्तर प्रदेश में अब गर्मी की चपेट बढ़ने लगी है और दिन के समय मौसम साफ और गर्म हो चुका है। तेज धूप के कारण गर्मी का असर महसूस होने लगा है और प्रदेश का तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हॉट डे का सिलसिला भी शुरू हो सकता है। गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा।

इन जिलों में हॉट डे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, हालांकि यह पहले ही विभाग ने चेतावनी दी थी। साथ ही, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों पर हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली और आसपास के इलाकों में हॉट डे का अलर्ट जारी किया है।

20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

दिनों दिन प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ने लगा है, और झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वहीं, 29 मार्च को भी तेज हवा चलने का अनुमान है। 30 और 31 मार्च को प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।

Published on:
27 Mar 2025 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर