यह भी पढ़ें
भाजपा और सपा में हो गई पोस्टर की टक्कर, बना चर्चा का विषय, देखकर हैरान हुए प्रयागवासी
उन्होंने कहा कि प्रयागराज को जो अलग स्वरूप मिल रहा है, उसमें मंत्री नितिन गडकरी का विशेष योगदान है। जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के लिए सड़कों, सेतुओं, रिंग रोड की बहुत बड़ी सौगात मिली है। फाफामऊ में 6 लेन पुल, रामवनगमन मार्ग निर्माण, श्रृंगवेपुर धाम में फोर लेन पुल सहित अन्य योजनाओं पर कार्य तेजी से किये जा रहे है। नमांमि गंगे योजना के तहत कौशाम्बी, श्रृंगवेरपुर सहित अन्य स्थानों पर घाटों का विकास किया गया है। मैंने जितनी मांगे की, सब कुछ केन्द्रीय मंत्री के द्वारा पूरा किया गया और कोई भी कार्य शेष नहीं रह गया। इसके अलावा भी कई अन्य सड़कों एवं सेतुओं का निर्माण किये जाने की दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है। यह भी पढ़ें