प्रयागराज

यूपी के प्रयागराज में ट्रेन मैनेजर की सूझबूझ से टला एक बड़ा हादसा, पलटने से बची ट्रेन

ट्रेन मैनेजर की होशियारी से पलटने से बची मालगाड़ी। आईए जानें कैसे हुई थी घटना..

प्रयागराजApr 06, 2024 / 07:17 pm

Pravin Kumar

प्रयागराज के न्यू मनौरी स्टेशन में डिरेल हुई मालगाड़ी।

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जानें वाले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यह मामला ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू भाऊपूर से न्यू डीडीयू सेक्शन के बीच न्यू मनौरी स्टेशन का है।
ऐसे हुई पूरी घटना

मिली जानकारी के मुताबिक दो अप्रैल को एक मालगाड़ी कानपुर की ओर से डीडीयू की ओर जा रही थी। तभी जैसे ही मालगाड़ी कौशांबी जिले के सुजातपुर स्टेशन से न्यू मनौरी स्टेशन की ओर बढ़ने लगी, तभी ड्यूटी में तैनात ट्रेन मैनेजर सुभाष कुमार ने देखा कि ट्रेन के एक पहिए में स्पार्किंग हो रही है। तुरंत ट्रेन मैनेजर ने इस बात की सूचना नजदीक में पड़ने वाले न्यू मनौरी स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही तुरंत उस मालगाड़ी को मेन लाईन से न्यू मनौरी स्टेशन के लूप लाइन में लिया जाने लगा तभी ब्रेक का एक बीम टूटकर नीचे गिर गया। बीम टूटने से ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। फिर उस डिब्बे को हटाकर बाकी पूरी ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन मैनेजर की सूझबूझ से यह एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
“ट्रेन मैनेजर ने सराहनीय कार्य किया है।”

देवेंद्र सिंह (मुख्य महाप्रबंधक पश्चिम )

Hindi News / Prayagraj / यूपी के प्रयागराज में ट्रेन मैनेजर की सूझबूझ से टला एक बड़ा हादसा, पलटने से बची ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.