Public Holiday: इसलिए की गई सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
दरअसल, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में लखनऊ,मोहनलालगंज,अमेठी, रायबरेली,बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इसके तहत 20 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही 19 मई को रविवार होने के चलते सरकारी कार्यालयों, बैंक, स्कूलों में अवकाश रहेगा। यह भी पढ़ेंः बच्चों की बल्ले-बल्ले, इस तारीख से 32 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कब होगी घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश में कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के 5वें चरण में मतदान 20 मई को होगा। इस दौरान सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें। इसलिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाती है। यह अवकाश 14 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 के अंतर्गत दिया गया है।