प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में ऑर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती को काम दिलाने के बहाने एक होटल में बुलाकर चार दोस्तों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है।
जौनपुर की रहने वाली पीड़िता प्रयागराज के नैनी इलाके में किराए का मकान लेकर रहती है। पुलिस के मुताबिक ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली युवती को कौशाम्बी निवासी जितेन्द्र नाम के युवक ने काम दिलाने के बजाने झूंसी थानाक्षेत्र के एक होटल में बुलाया और वहां अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर झूंसी थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर दिया। बाकी तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है।