प्रयागराज

गैंगस्टर ने पहनाई भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी को माला, सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल

परशुराम जन्मोत्सव पर विधायक हर्षवर्धन कई क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। जगह-जगह उन्हें माला पहनाया गया था। नैनी में हुए कार्यक्रम में गैंगस्टर शुभम मिश्र भी शामिल हुआ था। शुभम पर माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर एक लाख के इनामी नीरज सिंह को शरण देने का आरोप है। इस आरोप में शुभम के ऊपर गैंगस्टर लगा और वो गिरफ्तार किया गया। बाद में रिहा होकर जेल से बाहर आ गया। कार्यक्रम में गैंगस्टर एक्ट आरोपी ने विधायक का स्वागत किया।

प्रयागराजMay 06, 2022 / 12:59 pm

Sumit Yadav

गैंगस्टर ने पहनाई भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी को माला, सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल

प्रयगाराज: शहर उत्तरी विधानसभा के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। फ़ोटो में शामिल शहर का गैंगस्टर विधायक को माला पहना कर स्वागत कर रहा है। जैसे ही गैंगस्टर के साथ की फ़ोटो क्लिक हुई तो वैसे ही सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होते ही बवाल मच गया है। फ़ोटो में माफिया दिलीप मिश्र के गैंगस्टर एक्ट में नामजद बेटे गैंगस्टर शुभम मिश्र से माला पहनने को लेकर विवाद मचा है। फोटो में हर्षवर्धन के साथ शुभम माला पहने हुए खड़ा है। ये फोटो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। विरोधी पार्टी ने अब फ़ोटो को लेकर भाजपा विधायक को निशाने पर लिया है।
सपा नेताओं ने लगाया आरोप

बतादें कि परशुराम जन्मोत्सव पर विधायक हर्षवर्धन कई क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। जगह-जगह उन्हें माला पहनाया गया था। नैनी में हुए कार्यक्रम में गैंगस्टर शुभम मिश्र भी शामिल हुआ था। शुभम पर माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर एक लाख के इनामी नीरज सिंह को शरण देने का आरोप है। इस आरोप में शुभम के ऊपर गैंगस्टर लगा और वो गिरफ्तार किया गया। बाद में रिहा होकर जेल से बाहर आ गया। कार्यक्रम में गैंगस्टर एक्ट आरोपी ने विधायक का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- उम्रकैद या आजीवन कारावास की सजा का मतलब अभियुक्त की आखिरी सांस तक सजा

समाजवादी पार्टी से शहर उत्तरी के प्रत्याशी रहे संदीप यादव का कहना है कि भाजपा और माफियाओं का पुराना रिश्ता है। वहीं पर हर्षवर्धन वाजेपयी का कहना है कि परशुराम जन्मोत्व पर आइटीआइ गेट के पास ब्राह्मण समाज के लोगों ने मेरा अभिनंदन किया था। उसमें बहुत से लोग शामिल हुए थे। माला पहनाकर लोगों ने फोटो खिंचवाई है। इसमें कौन-काैन था ये मुझे नहीं पता। अपराधियों से मेरा कोई लेना देना नहीं है।

Hindi News / Prayagraj / गैंगस्टर ने पहनाई भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी को माला, सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.