17 साल का था उज्जवल
रघुनाथ राम मंदिर के पीछे रहने वाला 17 साल का उज्जवल सेंट जॉन एकेडमी में नवीं का छात्र था। मंगलवार शाम पर अपने परिवार से साथ संगम स्नान के लिए अरैल पक्का घाट गया था। जब वह यमुना में डुबकी लगा रहा था। तभी उसने देखा कि उसका छोटा भाई लल्ला और दोस्त हर्ष डूब रहे हैं। दोनों को डूबता देख उज्जवल उनके बचाने के लिए उस ओर कूद गया। गहरे पानी में किसी तरह से लल्ला और हर्ष ने तो बैरिकेडिंग को पकड़ लिया और वह निकल आए। बैरिकेडिंग के सहरा से हर्ष और लल्ला तो निकल आए लेकिन उज्जवल डूब गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश में गंगा दशहरा पर अलग-अलग जगहों पर नदियों में डूबकर 29 लोगों की मौत हुई है। ये लोग गंगा में स्नान करने के लिए गए थे।
रघुनाथ राम मंदिर के पीछे रहने वाला 17 साल का उज्जवल सेंट जॉन एकेडमी में नवीं का छात्र था। मंगलवार शाम पर अपने परिवार से साथ संगम स्नान के लिए अरैल पक्का घाट गया था। जब वह यमुना में डुबकी लगा रहा था। तभी उसने देखा कि उसका छोटा भाई लल्ला और दोस्त हर्ष डूब रहे हैं। दोनों को डूबता देख उज्जवल उनके बचाने के लिए उस ओर कूद गया। गहरे पानी में किसी तरह से लल्ला और हर्ष ने तो बैरिकेडिंग को पकड़ लिया और वह निकल आए। बैरिकेडिंग के सहरा से हर्ष और लल्ला तो निकल आए लेकिन उज्जवल डूब गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश में गंगा दशहरा पर अलग-अलग जगहों पर नदियों में डूबकर 29 लोगों की मौत हुई है। ये लोग गंगा में स्नान करने के लिए गए थे।