scriptगणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पूर्व संध्या पर इलाहाबाद विवि में प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन | Ganesh Shankar vidhyarthi death anniversary | Patrika News
प्रयागराज

गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पूर्व संध्या पर इलाहाबाद विवि में प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Ganesh Shankar vidhyarthi death anniversary: गणेश शंकर विद्यार्थी अपने लेखन में जनता से जुड़े सवाल उठाते थे, इसीलिए वे अपने पाठकों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गये थे।

प्रयागराजMar 24, 2023 / 10:24 pm

Shivam Shukla

Ganesh Shankar vidhyarthi death anniversary

पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज में शुक्रवार यानी 24 मार्च को शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पूर्व संध्या पर प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भोपाल माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर ने आयोजन में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
कलम को न तो अटकना चाहिए और न ही भटकना चाहिए
उन्होंने में अपने संबोधन में कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी अपने लेखन में जनता से जुड़े सवाल उठाते थे, इसीलिए वे अपने पाठकों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गये थे। उनका मानना था कि कलम को न तो अटकना चाहिए और न ही भटकना चाहिए। वे पत्रकारिता को सत्य का उद्घोष मानते थे और सदैव मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करते थे।
श्रीधर ने आगे कहा कि विद्यार्थी जी ने पत्रकारिता की नैतिकता के जो मानक गढ़े हैं, वे अनमोल हैं। नवागत पत्रकारों को उनके रचनाकर्म और व्यवहारिक जीवन से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए।

डा0 धनंजय चोपड़ा की पुस्तक ‘गणेश शंकर विद्यार्थी’ का हुआ जनार्पण
इस दौरान पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर ने नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत द्वारा प्रकाशित डा0 धनंजय चोपड़ा की पुस्तक ‘गणेश शंकर विद्यार्थी’ का जनापर्ण किया तथा इस पुस्तक को पत्रकारिता की पढ़ाई करने वालों के साथ नई पीढ़ी के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।
गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि
प्रोफेसर प्रशांत घोष ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वाणिज्य संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रोफेसर प्रशांत घोष ने कहा कि अपने जीवन में विद्यार्थी बने रहने की सीख गणेश शंकर विद्यार्थी जी से ही मिलती है। उनमें नैतिकता चरम पर थी और वे जीवन भर इसे निभाते रहे।
प्रोफेसर घोष ने कहा कि विद्यार्थी जी को 40 साल का ही जीवन मिला था, लेकिन वह एक बड़ा जीवन था, जिसमें उन्होंने न केवल स्वतंत्रता आन्दोलन में भागीदारी निभायी बल्कि भारतीय पत्रकारिता को भी आकार दिया।
कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
इस अवसर पर सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार भी वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन एम।वोक। की छात्रा अनुपमा मिश्र ने किया तथा संयोजन एम।वोक। इन मीडिया स्टडीज के सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों ने किया। अवसर पर सेन्टर के सभी अध्यापक, कर्मचारी व बड़ी तादाद में छात्र उपस्थित रहे।

Hindi News / Prayagraj / गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पूर्व संध्या पर इलाहाबाद विवि में प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो