प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व उपाध्यक्ष की संदिग्ध हालत में मौत ,घर में मिला शव

खाना पंहुचने वाले ने दी सुचना ,देर रात पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

प्रयागराजOct 01, 2019 / 10:42 am

प्रसून पांडे

प्रयागराज| इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता अमरेन्द्र सिंह क़ा शव उनके कमरे में मिला। शव के पास ख़ून पड़ा था जो सूखा हुआ था। मौके पर देखने से लग रहा था की मौत शव एक- दो दिन पहले हो चुकी थी । अमरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ धूमनगंज थानान्तर्गत कालिंदीपुरम में रहते थे। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को आस पास के लोगों से पूंछतांछ में पता चला की मृतक अधिवक्ता घर में पत्नी के साथ रहते थे। पिछले दो दिनों से पत्नी बेटी के बीमार होने के कारण शहर के निजी अस्पताल में बेटी को लेकर भर्ती थीं।

इसे भी पढ़े –बंदियों को खाना खिलाने के बजट में 27 साल बाद हुआ इजाफा, 5 रूपये की जगह अब…
अधिवक्ता अमरेन्द्र सिंह घर में अकेले थे। स्थानीय लोगों को अधिवक्ता के मृत होने की जानकारी उस समय हुई जब घर में रात में खाना पहुंचाने वाला टिफिन लेकर आया और काफ़ी देर तक दरवाजे से आवाज़ लगाने के बाद कोई नहीं निकला तो आस पास के लोगों को शक हुआ। आस पास के लोग घर के दरवाजे पर पहुंचे तो उन्हे दुर्गंध क़ा भी एहसास हुआ। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर जब घर क़ा दरवाजा तोड़ा गया तो घर के अंदर अधिवक्ता क़ा मृत हालत में लहूलुहान शव फर्श पर पड़ा मिला।


मृतक अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके थे। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया की अधिवक्ता क़ा शव घर में कमरे के अंदर फर्श पर मिला है। पास में ही मोबाइल फ़ोन भी मिला है। शव लगभग दो दिन पहले का लग रहा है। फोरेंसिक टीम के अलावा पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ज़ा रहा है। प्रथमदृष्ट्या करेंट से मौत होना लग रहा है। बाक़ी मौत की असली वजह क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।


वहीं अधिवक्ता के शव के पास ब्लड के बहने से मामला संदिग्ध भी हो ज़ा रहा है। क्यूंकि जिस तरीके से फर्श पर शव के पास ख़ून के बहने के निशान थे । आमतौर पर करेंट के लगने से मौत होने पर शरीर क़ा ब्लड सूख जाता है। लेकिन यहां पर भारी मात्रा में ब्लड के बहने के निशान मिले। शव को क़रीब से देखने से चोट के निशान भी लग रहे थे। फ़िलहाल पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व उपाध्यक्ष की संदिग्ध हालत में मौत ,घर में मिला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.