बता दें की पूर्व विधायक उदय भान करवरिया की बेटी की शादी दिसंबर में सुनिश्चित थी। लेकिन आजीवन कारावास होने के चलते शादी कुछ दिनों के लिए टाल दी गई थी। जिसके बाद यह शादी फरवरी में होनी है। जिसमें शामिल होने के लिए उदय भान करवरिया को पैरोल मिली है। उदय भान करवरिया सहित उनके भाई पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया उनके छोटे भाई पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया और चचेरे भाई रामचंद्र बीते छह सालों से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड के मामले में जेल में बंद है। लंबी सुनवाई और अदालती लड़ाई के बाद बीते साल नवंबर में सेशन कोर्ट से करवरिया बंधुओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।पूर्व विधायक उदय भान करवरिया भाजप के दिग्गज नेताओं में शुमार है । उदय भान जिले बारा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे है।उनके बड़े भाई कपिल मुनि करवरिया बसपा से सांसद ,छोटे भाई एमएलसी रहे है।