समय के साथ चलता आपका FM TADKA हमेशा अपने लिसनर्स का दिल जीतता आया है | पिछले कुछ समय से एक नए बदलाव को लेकर, FM TADKA ने, जैसे अपने सुनने वालों में अपनी नयी TAGLINE APNI SUNO से एक नयी जान फूँक दी। आज पूरे देश में FM TADKA ने अब अपने लिसनर्स की Life को Fresh करने के लिए पांच नए शो Launch किये हैं…
कड़क मॉर्निंग- – सुबह-सुबह आगरा, अलीगढ, बरेली, गोरखपुर, झाँसी, प्रयागराज, मुज़फ़्फ़रपुर, के लिसनर्स के कानों में
आवाज़ गूँजती है, Internationally फेमस, Awaard Winning ‘RJ सूफ़ी’ की। सोमवार से शनिवार “कड़क मॉर्निंग” में सुबह 7 से 11 बजे, जिनके अंदाज़ से आकर्षित हो आपमें जागता है एक जोश, आपको मिलती हैं तमाम जानकारियां, आपके शब्दों को सूफ़ी के शब्दों से बात करने का मौक़ा मिलता है | हर सुबह सूफ़ी आपको कहते हैं #READYHO तैयार रहिये Life की चुनौतियों के लिए और फिर सुरीले गानों के साथ एक ऐसा तारतम्य बनता है, जो आपको कहीं और नहीं जाने देता |
आवाज़ गूँजती है, Internationally फेमस, Awaard Winning ‘RJ सूफ़ी’ की। सोमवार से शनिवार “कड़क मॉर्निंग” में सुबह 7 से 11 बजे, जिनके अंदाज़ से आकर्षित हो आपमें जागता है एक जोश, आपको मिलती हैं तमाम जानकारियां, आपके शब्दों को सूफ़ी के शब्दों से बात करने का मौक़ा मिलता है | हर सुबह सूफ़ी आपको कहते हैं #READYHO तैयार रहिये Life की चुनौतियों के लिए और फिर सुरीले गानों के साथ एक ऐसा तारतम्य बनता है, जो आपको कहीं और नहीं जाने देता |
The Fundamental Show-
इसके बाद सुबह 11 बजे एक ऐसा शो जो आपको विश्वास दिलाता है, कि कुछ ग़लत नहीं होगा, हमेशा सभी कुछ सही होगा, जो बदल देता है आपके अंदर की तमाम निराशा को एक आशा में। सोमवार से शनिवार, “The Fundamental Show…” सुबह के 11 बजते ही, आपकी ज़िन्दगी बन जाती है पॉजिटिव, जब आती है ‘RJ जिया’ | देश की युवा धड़कनों को साथ लिए, जिया बताती है, क्या है ख़बरों में Trending, देश दुनिया की Virtual Travelling और Kitchen Tricks का तड़का भी साथ लगता है| इंडिया बोलेगा सेगमेंट में ऐसे मुद्दे भी उठते हैं जिया के साथ, जो रखते हैं जीवन से सरोकार|
इसके बाद सुबह 11 बजे एक ऐसा शो जो आपको विश्वास दिलाता है, कि कुछ ग़लत नहीं होगा, हमेशा सभी कुछ सही होगा, जो बदल देता है आपके अंदर की तमाम निराशा को एक आशा में। सोमवार से शनिवार, “The Fundamental Show…” सुबह के 11 बजते ही, आपकी ज़िन्दगी बन जाती है पॉजिटिव, जब आती है ‘RJ जिया’ | देश की युवा धड़कनों को साथ लिए, जिया बताती है, क्या है ख़बरों में Trending, देश दुनिया की Virtual Travelling और Kitchen Tricks का तड़का भी साथ लगता है| इंडिया बोलेगा सेगमेंट में ऐसे मुद्दे भी उठते हैं जिया के साथ, जो रखते हैं जीवन से सरोकार|
एक लड़की अगर Computer Science में Engineer हो, जिसे 13 साल का संगीत का अनुभव हो, जो Artist का struggle समझती हो और वो आर जे भी हो। तो ज़ाहिर हैं कि कुछ तो अलग ही होगा। इसलिए सोमवार से शनिवार, दिन के २ बजते ही RJ छवि के साथ लगता है, तड़का जैम स्टूडियो का तड़का… ताकि वहां मिल सके एक कलाकार को उसका टैलेंट दिखाने के लिए एक Platform… तड़का जैम स्टूडियो में अनुभवी म्यूजिक डायरेक्टर्स आते हैं, जिनसे बात करके, जिनकी बार सुनकर नए टैलेंट को आगे बढ़ने का हौसला मिलता है…. अभी तक बिजुरिया बिजुरिया के Composer रवि पंवार और तरुण पंवार, चिट्टा वे के गायक भानू प्रताप सिंह, बॉलीवुड सिंगर वेद शर्मा आये हैं, जिन्होंने नए टैलेंट को गाइड किया है।
The Evening Show- 5 बजते ही इवनिंग के साथ शुरू होता है सोमवार से शनिवार “The Evening Show…” जिसका स्वाद है बिलकुल अलग, क्यों की अलग अलग शहर में है आवाज़ें अलग-अलग… दिन भर के उबाऊ रूटीन और मन की थकान को दूर करने, कुल 7 शहरों आगरा, अलीगढ, बरेली, गोरखपुर, झाँसी, प्रयागराज और मुज़फ़्फ़रपुर में आवाज़ आती है ‘RJ करिश्मा’ की, जहाँ दिन भर की सारी तड़केदार Updates के साथ ‘हसरत बेगम’, ‘लोलवा कुमार’, ‘ज़ुबान लड़ा के टकसाली को लिए’। शाम के समय लोगों को दिन भर की बोरियत से दूर करने की एक कोशिश करती हैं | करिश्मा अपनी बातों के ज़रिये और अपने अंदाज़ के साथ बात करते हुए अपने लिसनर्स के दिल में जगह बनाती हैं|
Life की फ़िल्मी कहानियां-
9 बजे रेडियो की दुनिया में, खासकर FM TADKA की दुनिया में, रात का समां कुछ अलग बात कहता है… इसलिए सोमवार से शनिवार 9 बजते ही FM TADKA पर, लम्बे समय से रेडियो से जुड़े ‘RJ जय’ के साथ शुरू हो जाती हैं “Life की फ़िल्मी कहानियां”। अगर फ़िल्म बनाना एक कला है, तो ज़िन्दगी जीना भी एक कला है और फ़िल्म भी कहीं ना कहीं हमारी ज़िन्दगी से प्रेरित हो कर बनती हैं, जहाँ तय होता है एक सफरनामा, जो थोड़ा फ़िल्मी और थोड़ा असली लगता है | ऐसे में जय सुनाते हैं ऐसी कहानी, जो हर इंसान के अंदर की कहानी है, जो सीधा आपके दिल में उतरती है, क्योंकि वो आपकी कहानी है, थोड़ा फ़िल्मी लगती हैं, लेकिन आपको आपकी दुनियाँ से एक अलग दुनियाँ में ले जाती हैं | आप मिलते हैं तीन इंसान से, एक जो एकाएक देशभर में मशहूर हो गया, दूसरे देश के आम लोग, जिनकी ज़िन्दगी अपने आप में एक कहानी है और तीसरा एक Celebrity की कहानी, जिससे कई लोग इंस्पायर्ड होते हैं|
9 बजे रेडियो की दुनिया में, खासकर FM TADKA की दुनिया में, रात का समां कुछ अलग बात कहता है… इसलिए सोमवार से शनिवार 9 बजते ही FM TADKA पर, लम्बे समय से रेडियो से जुड़े ‘RJ जय’ के साथ शुरू हो जाती हैं “Life की फ़िल्मी कहानियां”। अगर फ़िल्म बनाना एक कला है, तो ज़िन्दगी जीना भी एक कला है और फ़िल्म भी कहीं ना कहीं हमारी ज़िन्दगी से प्रेरित हो कर बनती हैं, जहाँ तय होता है एक सफरनामा, जो थोड़ा फ़िल्मी और थोड़ा असली लगता है | ऐसे में जय सुनाते हैं ऐसी कहानी, जो हर इंसान के अंदर की कहानी है, जो सीधा आपके दिल में उतरती है, क्योंकि वो आपकी कहानी है, थोड़ा फ़िल्मी लगती हैं, लेकिन आपको आपकी दुनियाँ से एक अलग दुनियाँ में ले जाती हैं | आप मिलते हैं तीन इंसान से, एक जो एकाएक देशभर में मशहूर हो गया, दूसरे देश के आम लोग, जिनकी ज़िन्दगी अपने आप में एक कहानी है और तीसरा एक Celebrity की कहानी, जिससे कई लोग इंस्पायर्ड होते हैं|
FM Tadka नेशनल प्रोग्रामिंग हेड का क्या है कहना- नेशनल प्रोग्रामिंग हेड, FM Tadka, गौरव करीर का कहना है,” लिसनर्स के लिए उनकी ज़िन्दगी से मेल खाता हुआ, जहां कुछ Information और Entertainment का सही मिश्रण बन सके ये FM Tadka की कोशिश रहती है | मुझे आशा है हमारे नए Shows और नयी आवाज़ें सभी सुनने वालों को पसंद आएँगी।
ये सभी कुछ आपने FM TADKA पर एक नए रूप में सुनना शुरू किया है क्योंकि अब एक नए अवतार में FM TADKA ने, Mr. Mannki के साथ खुद को आपके लिए प्रस्तुत किया और एक बार फिर कहा है ‘अपनी सुनो…’ इसी उत्साह के साथ FM TADKA, आपकी ज़िन्दगी का हिस्सा बना हुआ है और आपकी हर छोटी और बड़ी, ख़ुशी और समस्याओं के समाधान में शामिल हुआ है… हमेशा आपके साथ है… आपके इसी प्यार को अपने साथ लिए, हम हमेशा आपके साथ हैं |
अब हज़ारों नए लिसनर्स भी हमसे जुड़ने लगे हैं, आपके लिए हमने लोकल Shows भी design किये हैं। FM TADKA की हमेशा कोशिश भी रही है, कि किसी ना किसी अवसर को हम आपके साथ Celebrate करें, शहर की दिक़्क़तों को समझना में भी हम आपके साथ हैं और इसीलिए हम कहते हैं, Vocal बनो Local चुनो, Apni Suno।