तमंचा बना रहे थे बदमाश पूरामुफ्ती पुलिस ने जानकारी दी है कि सफदरगंज ईंट-भट्टे के पास रविवार देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई और एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। साथ मे रहे उसके साथी को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों तमंचा बनाकर बेचते थे। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ जारी है।
प्रभारी पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह ने जनक दी है कि देर रात गस्त पर था कि वीरान जगह पर आग जलती हुई देखी तो आवाज लगाई। आवाज सुनते ही बदमाश भागने लगे। उसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वही गिर पड़ा, जबकि उसके साथी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें