प्रयागराज

Fire in Mahakumbh: महाकुम्भ में आग के दौरान फटे कई सिलेंडर, मोदी ने योगी से की बात

Fire in mahakumbh: महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार को शाम चार बजे भीषण आग लग गई। यह आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 में लगी। आग की वजह से लगभग 25 टेंट खाक हो गए। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं घटना के बाद सीएम योगी भी घटनास्थल पर पहुंचे। खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की, और स्थितियों के बारे में जानकरी ली।

प्रयागराजJan 19, 2025 / 07:09 pm

Krishna Rai

Fire in Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में लगी। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय टेंट में आग लगी। इस दौरान कई टेंट में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में जनहानि नहीं हुई।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

महाकुम्भ में आग बुझाते फायरकर्मी।
पीएम मोदी ने की सीएम से बात
महाकुम्भ में आग लगने की घटना से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की और मामले की जानकारी ली। हालांकि व्यवस्थाओं की चौकसी से आग पर काबू पा लिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Fire in Mahakumbh: महाकुम्भ में आग के दौरान फटे कई सिलेंडर, मोदी ने योगी से की बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.