प्रयागराज

Big breaking: किन्नरों का दो गुटों में जमकर मारपीट ,सड़क पर किया नंगा नाच

-पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फुले

प्रयागराजOct 08, 2019 / 03:19 pm

प्रसून पांडे

Big breaking: किन्नरों का दो गुटों में जमकर मारपीट ,सड़क पर किया नंगा नाच

प्रयागराज। किन्नरों के दो गुटों में का विवाद अब सड़क पर आ गया है। दशहरे के दिन त्योहारी मांगने निकले किन्नरों के दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। किन्नरों ने सड़क पर नंगा नाच किया। किन्नरों को काबू करने करने में पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बल प्रयोग करके किन्नरों को हटाया। किन्नरों की आपसी लड़ाई का तमाशा सड़क पर घंटों चलता रहा जिसके बाद किन्नरों को अलग किया जा सका।

इसे भी पढ़े –BREAKING:किन्नरों के बीच विवाद गहराया,चाक़ू से हमला ,पुलिस को भी सता रहा खूनी खेल का डर

दरअसल में शहर में किन्नरों के दो खेमों में इलाके के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर किन्नर अखाड़ा और नेहा गुरु छोटी किन्नर गुट आमने .सामने है। दोनों के बीच एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया है।जिस मामले की जांच पुलिस कर रही है। वहीं मंगलवार को दशहरे के दिन छोटी किन्नर गुरु के चेले अतरसुइया के इलाके में त्योहारी मांगते हुए पहुंचे। वहीं दूसरे किन्नर गुट को भी सामने देख दोनों एक दूसरे से भिड़ गए मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तब तक दोनों गुटों ने मारपीट की और अपने कपड़े फाड़ दिए।

बता दें कि छोटी गुरु किन्नर ने किन्नर अखाड़े की पीठाधीश्वर टीना मां पर अपनी जान को खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तो वही छोटी गुरु के खिलाफ टीना मां ने भी मामला दर्ज कराया है। टीना मां ने आरोप लगाया है कि छोटी गुरु के खिलाफ दिल्ली में चोरी जैसी घटनाओं के मामले दर्ज है। दो दिन पहले एक किन्वनर पर चाकू से हमला हुआ था जिसके बाद किन्नरों ने सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज कराया था । किन्नरों के इस विवाद को सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया है। दोनों गुटों को किसी तरह अलग किया गया है कुछ किन्नर एसएसपी आवास पर घेराव करने पहुंच रहे हैं। बता दें की कुंभ के दौरान कुंभ आये किन्नरों में से कुछ लोग यहाँ रुक गये है। जिसको लेकर स्थानीय किन्नरों में विवाद शुरू हुआ है।

Hindi News / Prayagraj / Big breaking: किन्नरों का दो गुटों में जमकर मारपीट ,सड़क पर किया नंगा नाच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.