दोस्तों के साथ महाकुंभ घुमने आए हैं पीटरो
पीटरो ने बातचीत के दौरान बताया, “मैं योग का अभ्यास करता हूं और भारतीय संस्कृति के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखता हूं। कुंभ मेला सनातन धर्म का सबसे भव्य आयोजन है। यह पहली बार है जब मैं कुंभ मेले में शामिल हुआ हूं। मेरे दोस्तों ने यहां आने की योजना बनाई थी, तो मैंने भी उनके साथ चलने का फैसला किया।”दोस्तों में भारत आने की मिली प्रेरणा: स्टीफेनो
स्टीफेनो ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं पहली बार कुंभ मेले का हिस्सा बना हूं। रूस में मेरे कुछ साधु मित्र हैं जिन्होंने मुझे कुंभ के बारे में बताया। वे भारत आकर नागा साधु बन चुके हैं, जिससे मुझे भी यहां आने की प्रेरणा मिली।” यह भी पढ़ें