स्विच मोबिलिटी कंपनी, जो पहले से ही लखनऊ में कमता से एयरपोर्ट के बीच इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस चला रही है, परिवहन निगम के लिए भी इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करा रही है।
एक बार में अधिकतम 250 किलोमीटर चलेंगी बसें
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन 44 सीटों वाली इलेक्ट्रिक बसों की खासियत यह है कि ये एक बार चार्ज होने पर 280 किलोमीटर तक चल सकती हैं। हालांकि, परिवहन निगम इन बसों को एक बार में अधिकतम 250 किलोमीटर तक ही चलाएगा, ताकि रास्ते में रुकावट होने पर भी बसें आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकें। प्रत्येक बस की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है, जो इसकी आधुनिक तकनीक और विशेषताओं को दर्शाती है।पांच जनवरी से होगी शुरुआत
परिवहन निगम के एक अधिकारी के मुताबिक, पांच जनवरी को पांच इलेक्ट्रिक बसें प्रयागराज महाकुंभ में सेवा देने के लिए पहुंचेंगी। इसके बाद 26 जनवरी से लगभग 40 बसों का संचालन महाकुंभ क्षेत्र में शुरू हो जाएगा। इन बसों के संचालन के लिए मेला क्षेत्र और प्रयागराज में चार्जिंग स्टेशनों सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह भी पढ़ें