प्रयागराज

UP Weather Today: IMD ने जारी किया अलर्ट, 31 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की बौछार

UP Weather Today: मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज से अगले 3 दिनों तक प्रदेश के 31 जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

प्रयागराजAug 05, 2023 / 02:47 pm

Aniket Gupta

UP Weather Today News

UP Weather Today: यूपी में इस महीने के पहले सप्ताह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से यूपी के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से रहता मिली है और साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है। आज सुबह की शुरुआत भी राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में बादलों की आवाजाही से हुई। ऐसे में एक बार फिर से मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज से अगले 3 दिनों तक प्रदेश के 31 जिलों में रिमझिम बारिश के साथ मेघगर्जन की संभावना है।
मौसम विभाग ने क्या बताया
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम विज्ञानी ने बताया कि यूपी में एक बार फिर से मानसून सक्रीय हो गया है। अगस्त के पहले सप्ताह में प्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बताया यूपी के प्रयागराज, बरेली, बलिया समेत 31 जिलों में मेघगर्जन की संभावना है। इसके साथ ही यह पूरा सप्ताह प्रदेश में मौसम सुहावना बना रहेगा। बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगा।
इन जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी
प्रतापगढ़, आजमगढ़, जौनपुर, चित्रकूट, बहराइच, प्रयागराज, मऊ, बलिया और लखीमपुर खीरी जिले में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा कानपुर देहात, सुल्तानपुर, हरदोई, अयोध्या, फर्रुखाबाद, अंबेडकर नगर, रायबरेली, कन्नौज, बरेली, पीलीभीत, कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, मैनपुरी और मुरादाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, औरैया, बिजनौर, रामपुर, हमीरपुर और आसपास इलाकों में तेज बारिश और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश संभावना है।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather Today: IMD ने जारी किया अलर्ट, 31 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की बौछार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.