प्रयागराज

महाकुंभ में निश्चिंत होकर करें भक्ति, स्वास्थ्य विभाग कर रहा है खास इंतजाम

महाकुंभ में पहले बार टेली ICU विभाग बन रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस महाकुंभ में आने वाले हर अतिथियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। ये टेली ICU प्रदेश के पांच मेडिकल कालेजों से जुड़ा रहेगा।

प्रयागराजDec 14, 2024 / 10:33 am

anoop shukla

प्रयागराज में 13 जनवरी से आरंभ हो रहे महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग अत्याधुनिक इंतजाम कर रहा है। महाकुंभ में पहली बार टेली ICU की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह टेली ICU 10 बेड का होगा ।इसमें गंभीर मरीजों के इलाज में पीजीआई लखनऊ में बैठे स्पेशलिस्ट मददगार बनेंगे।
यह भी पढ़ें

रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के अध्यक्ष सस्पेंड…RRB की सुचिता पर सवाल

ICU के ही एक हिस्से में बनेगा टेली ICU

इसे महाकुंभ में बन रहे अस्पताल में स्थापित किए जाने वाले आईसीयू के ही एक हिस्से में बनाया जा रहा है। वहीं महाकुंभ में करीब छह हजार बेड की व्यवस्था की जा रही है ताकि वहां आने वाले श्रद्धालुओं को इलाज की दृष्टि से कोई असुविधा न हो।

प्रदेश के पांच मेडिकल कालेजों में संचालन

SGPGI लखनऊ द्वारा प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेजों में टेली ICU की सुविधा का संचालन किया जा रहा है। इनमें गोरखपुर, आगरा, कानपुर, मेरठ और झांसी के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इस सुविधा की शुरुआत गत माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SGPGI से की थी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि टेली ICU की यही सुविधा इस बार महाकुंभ में भी उपलब्ध कराई जाएगी। वैसे तो महाकुंभ में बड़ी संख्या में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। इसके बावजूद यदि किसी व्यक्ति को इलाज में विशेषज्ञ के परामर्श की आवश्यकता होगी तो यह सुविधा उसे टेली आईसीयू के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। SGPGI के विशेषज्ञ महाकुंभ के अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों की मदद से उस मरीज का इलाज करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में निश्चिंत होकर करें भक्ति, स्वास्थ्य विभाग कर रहा है खास इंतजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.