प्रयागराज में 104 करोड़ की शराब बिकी
प्रयागराज की बात करें तो यहां एक महीने में इतनी शराब पी गई है कि आज तक का उपभोग का सारा रिकॉर्ड टूट गया है। अब तक इस जिले में शराब की बिक्री से कभी भी 100 करोड़ का राजस्व प्राप्त नहीं हुआ था। पहली बार 104 करोड़ रुपये का राजस्व एक महीने में शराब की बिक्री से हुआ है। सावन के महीने में कम हुई थी शराब की बिक्री
सावन के महीने में शराब की बिक्री बहुत कम हुई। इसके बाद पितृ पक्ष में भी शराब कारोबारियों को निराशा हाथ लगी, लेकिन दिवाली के महीने में दुकानों में पसरा सन्नाटा कुछ ऐसा टूटा कि आगे पीछे के सारे रिकॉर्ड टूट गए। नवंबर की शुरूआत में प्रदेश के सभी जिलों से अक्टूबर महीने की शराब बिक्री के आंकड़े जुटाए गए।